महेश भट्ट और आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी देनेवाला शख्‍स गिरफ्तार

फिल्‍मकार महेश भट्ट को फोन कर उनकी अभिनेत्री बेटी आलिया भट्ट और पत्‍नी सोनी राजदान को जान से मारने की धमकी देनेवाले शख्‍स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई और यूपी पुलिस ने लखनऊ से संदीप साहू नामक युवक को गिरफ्तार किया है.... संदीप साहू ने महेश भट्ट को फोन कर 50 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2017 4:07 PM

फिल्‍मकार महेश भट्ट को फोन कर उनकी अभिनेत्री बेटी आलिया भट्ट और पत्‍नी सोनी राजदान को जान से मारने की धमकी देनेवाले शख्‍स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई और यूपी पुलिस ने लखनऊ से संदीप साहू नामक युवक को गिरफ्तार किया है.

संदीप साहू ने महेश भट्ट को फोन कर 50 लाख रुपये की मांग की थी. पुलिस आगे की पूछताछ करने के उसे मुंबई लेकर आ रही है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ का रहनेवाला संदीप साहू टीवी सीरीयल में काम की तलाश में अक्‍सर मुंबई आता-जाता रहता था.

खबरों के अनुसार, संदीप साहू को जब उसे काम नहीं मिला तो उसे महेश भट्ट को धमकी देने का आइडिया आया. संदीप ने इंटरनेट से महेश भट्ट का फोन नंबर निकाला और उनकी पत्‍नी और बेटी को जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपये मांगे.

मुंबई पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार एक शख्‍स, जो खुद को किसी गैंग का लीडर बता रहा था, उसने महेश भट्ट से 50 लाख रुपये की डिमांड की है. शुरुआत में तो महेश भट्ट ने इसे मजाक समझा और मामले को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन बाद में उस शख्स ने महेश भट्ट को व्हाट्सऐप पर मैसेज कर कहा कि वो इस धमकी को हल्के में लेने की गलती न करें…

शख्स ने महेश भट्ट से कहा कि अगर तुम पैसे नहीं दोगे तो मैं तुम्हारी बेटी आलिया और पत्नी सोनी पर गोलियां चलवा दूंगा… महेश भट्ट को लखनऊ के किसी बैंक के ब्रान्च में पैसे जमा करने को कहा गया है.

बताया जा रहा है कि घटना 26 फरवरी की है और जिसने भट्ट परिवार को धमकी दी है वह यूपी का कोई डॉन है.