अब शाहरुख संग इस फिल्‍म में धमाल मचायेंगे धनुष

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ साउथ इंडियन फिल्‍म के सुपरस्‍टार धुनष स्‍क्रीन शेयर करते नजर आ सकते हैं. कहा जा रहा है कि आनंद एल रॉय की इस फिल्‍म में शाहरुख एक बौने का किरदार निभाते नजर आयेंगे. शाहरुख इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.... धनुष आनंद एल रॉय के पसंदीदा कलाकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 12:49 PM

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ साउथ इंडियन फिल्‍म के सुपरस्‍टार धुनष स्‍क्रीन शेयर करते नजर आ सकते हैं. कहा जा रहा है कि आनंद एल रॉय की इस फिल्‍म में शाहरुख एक बौने का किरदार निभाते नजर आयेंगे. शाहरुख इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.

धनुष आनंद एल रॉय के पसंदीदा कलाकारों में से एक है, ऐसे में चर्चा है कि धनुष इस फिल्‍म में काम कर सकते हैं. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो पर्दे पर शाहरुख और धनुष की जोड़ी नजर आयेगी. कहा तो यह भी जा रहा है कि धनुष फिल्‍म आनंद के बताये गये किरदार को करने के लिए तैयार हो गये हैं.

इससे पहले धनुष, आनंद एल रॉय की फिल्‍म ‘रांझणा’ में काम कर चुके हैं. इस फिल्‍म ने उन्‍हें हिेंदी सिनेमा में लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई है. धनुष भी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. हालांकि धनुष के किरदार को लेकर ज्‍यादा खुलासा नहीं किया गया है.

कहा तो य‍ह भी जा रहा है कि धनुष इस फिल्‍म में स्‍पेशल अपीयरेंस में नजर आ सकते हैं. फिलहाल आनंद एल रॉय ने इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. धनुषा इससे पहले महानायक अमिताभ बच्‍चन के साथ फिल्‍म ‘शमिताभ’ में नजर आ चुके हैं.