‘BIGG BOSS'' के घर की पहली मेहमान होंगी दीपिका पादुकोण

मुंबई : ‘बिग बॉस’ का इतंजार अब और मजेदार हो गया है इसे और मजेदार कर दिया है दीपिका पादुकोण ने. ‘बिग बॉस’ के पहले एपिसोड में सलमान खान के साथ दिखेंगी दीपिका यहां वो अपनी फिल्म XXX को प्रमोट करेंगी. इस फिल्म में दिपिका बोल्ड अंदाज में नजर आयेंगी. इतना ही नहीं इस फिल्म […]

मुंबई : ‘बिग बॉस’ का इतंजार अब और मजेदार हो गया है इसे और मजेदार कर दिया है दीपिका पादुकोण ने. ‘बिग बॉस’ के पहले एपिसोड में सलमान खान के साथ दिखेंगी दीपिका यहां वो अपनी फिल्म XXX को प्रमोट करेंगी. इस फिल्म में दिपिका बोल्ड अंदाज में नजर आयेंगी. इतना ही नहीं इस फिल्म में उन्हें एक्शन करते भी देखा जा सकेगा. सलमान के साथ दीपिका के आने से बिग बॉस के पहले एपिसोड का रंग और जम गया है. दीपिका ने इसके लिए प्रोमो शूट कर लिया है और टीवी में इसका प्रमोशन भी शुरू हो चुका है.

पहले से खबर आ रही थी कि दीपिका इसमें दिखेंगी. मीडिया ने सलमान के साथ दीपिका को शुटिंग करते हुए देखा और यह खबर फैल गयी. अब कलर्स चैनल के मुख्य अधिकारी राज नायक ने ट्वीट कर इसे पुख्ता कर दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘गेस कीजिए, ‘बिग बॉस’ की लॉन्चिंग पर कौन आ रहा है? 16 अक्टूबर को 9 बजे अपनी सीट बुक कीजिए अब! ‘एक्सएक्सएक्स’ मूवी की दीपिका पादुकोण.’ इतना ही नहीं एक विडियो भी जारी किया है, जिसमें दीपिका दर्शकों से यह कहते हुए दिख रही हैं कि वे ‘बिग बॉस’ के आगामी सीजन के लिए तैयार रहें. दीपिका इस प्रोमो में दर्शकों को शो के लिए तैयार रहने को कह रही है ‘भारत के लोगों व सेलिब्रिटी के बीच कश्मकश में मैं शो में रोमांच व ऐक्शन का तड़का लगाऊंगी.
बिग बॉस के फॉरमेंट में कई बदलाव किये गये हैं. इस बार शो में आम लोगों को भी एट्री मिल रही है. आम लोग जो इसमें शामिल होंगे इसके प्रोमो भी आने शुरू हो गये हैं. सलमान इस बार भी बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं हालांकि हर सीजन के बाद यह खबर होती है कि सलमान का यह आखिरी सीजन है लेकिन चैनल हर बार सलमान को शो करने के लिए तैयार कर लेता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >