करीना की प्रेग्‍नेंसी को लेकर बोलीं बहन करिश्‍मा, ‘बेसब्री से इंतजार…”

अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर अपनी बहन करीना कपूर के मां बनने को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. करिश्‍मा का कहना है कि वो करीना और सैफ अली खान के पहले बच्‍चे का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. कुछ दिनों पहले ही करिश्‍मा ने एक फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें करीना बेबी बंप के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 12:55 PM

अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर अपनी बहन करीना कपूर के मां बनने को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. करिश्‍मा का कहना है कि वो करीना और सैफ अली खान के पहले बच्‍चे का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. कुछ दिनों पहले ही करिश्‍मा ने एक फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें करीना बेबी बंप के साथ नजर आ रही थीं.

करिश्‍मा ने कहा,’ मुझे लगता है हम सबके लिए अच्‍छी खबर आनेवाली हैं. परिवार होने के नाते हम इस बच्‍चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.’ कुछ दिनों पहले ही सैफ ने करीना की प्रेग्‍नेंसी का खुलासा किया था और सबकी दुआओं का आभार व्‍यक्‍त किया था.

‘फिजा’ अभिनेत्री एमी बिलिमोरिया उत्सव संग्रह के शुभारंभ के मौके पर बोल रही थीं. यहां उन्‍होंने फैशन और स्‍टाइल को लेकर भी कई सुझाव दिये. उन्‍होंने कहा,’ मैं इस मामले में थोड़ा पुराने जमाने की हूं. मुझे योग पसंद है.’

करीना काफी समय से पर्दे से दूर हैं. इस बारे में पूछने पर उन्‍होंने कहा,’ मैं एक्टिंग के लिए तैयार हूं लेकिन फिलहाल नहीं. अभी मैं अपने बच्‍चों और घर को लेकर व्‍यस्‍त हूं. लेकिन अगर मुझे कोई अच्‍छी स्क्रिप्‍ट मिले तो मैं खुद को इसके लिए तैयार कर सकती हूं.’

करिश्‍मा ने वर्ष 2014 की विक्रम भट्ट की फिल्‍म ‘डेंजरस इश्‍क’ से लंबे समय बाद वापसी की थी.