‘सुल्‍तान” की धमाकेदार कमाई, चा‍र दिनों में कमाये 142.62 करोड़

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ बॉक्‍स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्‍म में चार दिनों में लगभग 140 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. फिल्‍म में सलमान और अनुष्‍का शर्मा दोनों ही रेसलर की भूमिका में हैं.... अली अब्‍बास जफर के निर्देशन वाली इस फिल्‍म को देखने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 10:23 AM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ बॉक्‍स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्‍म में चार दिनों में लगभग 140 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. फिल्‍म में सलमान और अनुष्‍का शर्मा दोनों ही रेसलर की भूमिका में हैं.

अली अब्‍बास जफर के निर्देशन वाली इस फिल्‍म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों में पहुंच रही है. अगर फिल्‍म की कमाई की सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो यह फिल्‍म इस साल की बड़ी हिट साबित हो सकती है. फिल्‍म ने कई रिकॉर्ड तोड़े है.

फिल्‍म 6 जुलाई को रिलीज हुई थी और तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.

ट्रेंड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि फिल्‍म ने चार दिनों में 140 करोड़ की कमाई की है.