Dhurandhar Box Office Collection Day 25: बॉक्स ऑफिस पर डटकर खड़ी है ‘धुरंधर’, पठान और कल्कि 2898 AD के रिकॉर्ड तोड़े, कुल कमाई पहुंची इतने करोड़
Dhurandhar Box Office Collection Day 25: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ 25 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. वर्ल्डवाइड 1065 करोड़ कमाकर फिल्म ने पठान और कल्कि 2898 AD को पीछे छोड़ दिया. पूरी रिपोर्ट जानिए.
Dhurandhar Box Office Collection Day 25: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर 25 दिन बाद भी मजबूती से टिकी हुई है. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई-थ्रिलर हर गुजरते दिन के साथ नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. चौथे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई डबल डिजिट में बनी हुई है, जिससे साफ है कि इसका बॉक्स ऑफिस सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. फिल्म में रणवीर सिंह ने हमजा अली का दमदार किरदार निभाया है, जो कराची के आतंकी नेटवर्क में अंडरकवर ऑपरेशन को अंजाम देता है. दर्शकों को फिल्म की कहानी, टाइट स्क्रीनप्ले और एक्शन सीक्वेंस खूब पसंद आ रहे हैं, जिसका असर सीधे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है.
भारत में ‘धुरंधर’ बहुत जल्द 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म पहले ही 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है और अब इसने ‘पठान’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में आइए अब पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नजर डालते हैं.
धुरंधर का 25वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 25वें दिन दोपहर 2 बजे तक करीब 1.54 करोड़ रुपये की कमाई की है. भले ही यह आंकड़ा शुरुआती दिनों की तुलना में कम हो, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है और यह जल्द ही 700 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंच सकती है.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में रचा इतिहास
‘धुरंधर’ ने दुनियाभर में 1065 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए
- पठान (1055 करोड़)
- कल्कि 2898 एडी (1042.25 करोड़)
को वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है. यह उपलब्धि फिल्म को साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल करती है.
फिल्म की स्टार कास्ट
‘धुरंधर’ की स्टार कास्ट भी इसकी सफलता की बड़ी वजह है. फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. वहीं सारा अर्जुन, रणवीर सिंह की ऑन-स्क्रीन प्रेमिका के रोल में दिखाई दे रही हैं.
