The Raja Saab के निर्देशक ने किया प्रभास की फिल्म को लेकर बड़ा दावा, कहा- 1% लोग भी फिल्म से निराश हुए तो घर आकर सवाल कर सकते हैं

The Raja Saab: प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ के प्री रिलीज इवेंट में डायरेक्टर मारुति ने फैंस से बड़ा वादा किया. उन्होंने कहा अगर फिल्म ने ऑडियंस को 1% भी निराश किया तो उनकी पूरी जिम्मेदारी वह खुद लेंगे. आइए जानते हैं पूरी बात.

By Divya Keshri | December 28, 2025 11:25 AM

The Raja Saab: साउथ फिल्म एक्टर प्रभास की आने वाले फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी 2026 को थिएटर में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में मुख्य किरदार प्रभास निभा रहे हैं. इसके अलावा मूवी का हिस्सा निधि अग्रवाल, मालविका मोहन, रिद्धि कुमार हैं. फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में डायरेक्टर मारुति ने फैंस को भरोसा दिलाया कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी. डायरेक्टर ने कहा कि टीम ने इस प्रोजेक्ट पर दिल से काम किया है और हर सीन को खास बनाने की कोशिश की गई है.

फैंस से किया खास वादा

इवेंट के दौरान डायरेक्टर ने प्रभास के चाहने वालों से खुलकर बात की. उन्होंने साफ कहा कि “अगर आप में से 1% लोग भी फिल्म से निराश हैं, चाहे आप रिबेल स्टार के फैन हों या परिवार के सदस्य, तो आप मेरे घर आकर मुझसे सवाल कर सकते हैं – विला नंबर 17, कोल्ला लक्ज़ुरिया, कोंडापुर.”

अलग अंदाज में दिखेंगे प्रभास

डायरेक्टर मारुति ने बताया कि ‘द राजा साब’ में प्रभास एक नए और फ्रेश अंदाज में नजर आएंगे. फिल्म में एंटरटेनमेंट के साथ इमोशन और मजा भी भरपूर होगा. इस फिल्म का जॉनर हॉरर कॉमेडी है. जिसमें हर तरह के ऑडियंस खुद को फिल्म से कनेक्ट कर पाएंगे.

रिलीज को लेकर बढ़ी उम्मीदें

डायरेक्टर के इस मजबूत दावे को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई है. प्रभास के फैंस को अब बेसब्री से रिलीज का इंतजार है. माना जा रहा है कि ‘द राजा साब बॉक्स’ ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

‘द राजा साब’ से मालविका मोहनन का पहला लुक आया सामने

27 दिसंबर को मेकर्स ने ‘द राजा साब’ से मालविका मोहनन का पहला लुक रिलीज किया है. पोस्टर में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत अंदाज में दिखी. उन्होंने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी है और आंखों पर स्टाइलिश चश्मा लगाया है. बैकग्राउंड में अंधेरा दिख रहा है.

यह भी पढ़ें- The Raja Saab Release Date: प्रभास की ‘द राजा साब’ की रिलीज डेट हुई फाइनल, जानें कब आएगी सिनेमाघरों में