Aamir Khan: टाटा मुंबई मैराथन से पहले आमिर खान का मजेदार वीडियो वायरल, परिवार संग गेम खेलते आए नजर

Aamir Khan: आमिर खान का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह इरा खान, आजाद राव खान और नुपुर शिखरे के साथ ‘Who’s Most Likely To?’ गेम खेलते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो टाटा मुंबई मैराथन 2026 के लिए उनकी तैयारी और एकजुटता को खूबसूरती से दिखाता है.

By Shreya Sharma | December 28, 2025 12:15 PM

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर चर्चा में हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने बेटी इरा खान, बेटे आजाद राव खान और दामाद नुपुर शिखरे के साथ मिलकर एक मजेदार वीडियो बनाया है, जिसमें वह “Who’s Most Likely To?” गेम खेलते नजर आ रहे हैं. इस खास वीडियो को टाटा मुंबई मैराथन (TMM) एडिशन के रूप में पेश किया गया है, जिसमें हंसी-मजाक के साथ परिवार की बॉन्डिंग साफ दिखाई देती है.

वीडियो में पूछे गए कई सवाल

वीडियो में सभी रंगीन बैकग्राउंड के सामने बैठे नजर आते हैं. सामने पानी से भरी कटोरियां रखी हैं और सवाल पूछे जाते हैं, जैसे कौन सबसे ज्यादा लेट होता है, कौन सबसे ज्यादा मेहनती है या कौन सबसे पहले हार मान लेता है. हर सवाल पर परिवार के सदस्य एक-दूसरे का मुंह पानी में डाल देते हैं और एक-दूसरे की टांग खींचते हैं. 

इस वीडियो को आमिर खान प्रोडक्शन ने शेयर करते हुए लिखा कि ‘बदलाव के लिए दौड़ने की सबसे ज्यादा संभावना किसकी है? @agatsufoundation और @paanifoundation के लिए हमारी होम रन स्क्वाड, जो 18 जनवरी को टाटा मुंबई मैराथन में दौड़ रही है! हंसी-मजाक, मस्ती और दिल को छू लेने वाले उत्साह की उम्मीद करें!’

मैराथन में दौड़ने वाला है परिवार

इरा खान ने भी इस मैराथन को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस रन में उनके पति नुपुर शिखरे, भाई जुनैद खान, मां किरण राव और कजिन आजाद भी शामिल होंगे. पानी फाउंडेशन और अगत्सु फाउंडेशन उनके दिल के बहुत करीब हैं और इसी सोच के साथ यह पूरा परिवार एक साथ दौड़ने जा रहा है. मैराथन में नुपुर शिखरे फुल मैराथन दौड़ेंगे, जुनैद खान 10 किलोमीटर रन में हिस्सा लेंगे. वहीं किरण राव, इरा खान और आजाद ड्रीम रन (5.9 किलोमीटर) में शामिल होंगे. आमिर खान खुद भी परिवार के साथ मौजूद रहेंगे और सभी का हौसला बढ़ाएंगे.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 23: चौथे हफ्ते भी धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, 23वें दिन की कमाई देख उड़ जाएंगे जोश