Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Collection: हिट या फुस्स? चौथे दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म का कलेक्शन जान पकड़ लेंगे माथा, जानें टोटल कमाई

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri box office collection Day 4: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर धीमी चाल से आगे बढ़ रही है. फिल्म का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है. चौथे दिन का कलेक्शन रिपोर्ट आ चुका है.

By Divya Keshri | December 28, 2025 2:24 PM

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri box office collection Day 4: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ हाल ही में थिएटर में रिलीज हुई है. रोमांटिक कॉमेडी जॉनर की फिल्म की निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है. फिल्म ने अब तक भारत में बॉक्स ऑफिस पर 18.77 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन किया है. चौथे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन हुआ, इस बारे में बताते हैं.

जानें चौथे दिन का कलेक्शन

Sacnilk की शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई घट कर 5.25 रुपये रह गई. वहीं, तीसरे दिन भी फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अब फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर बहुत स्लो हो गई है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, चौथे दिन मूवी की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली. भारत में चौथे दिन मूवी ने करीब 0.52 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. हालांकि ये आंकड़े शाम तक अपडेट होंगे नाइट शोज के बाद. टोटल कमाई मूवी ने 18.77 करोड़ रुपये का कर लिया है.

फिल्म का डे वाइज कलेकश्न

  • Day 1- 7.75 cr
    Day 2- 5.25 cr
    Day 3- 5.25 cr
    Day 4- 0.52 cr
  • Total- 18.77 cr

फिल्म की कहानी

एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कहानी पर आधारित है. इस फिल्म का हिस्सा जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी है. कहानी दो ऐसे लोग के इर्द- गिर्द घूमती है जो जिंदगी और प्यार को अपने- अपने तरीके से देखते हैं. शुरुआत में दोनों के बीच नोकझोंक और गलतफहमियां होती है, लेकिन धीरे- धीरे यही तकरार प्यार में बदलने लगती है. फिल्म को इस जनरेशन के प्यार को मजेदार अंदाज में दिखाया गया है. फिल्म की कहानी में इमोशन के साथ -साथ कॉमेडी का भी तड़का देखने को मिली है. कुल मिलाकर फिल्म में दोस्ती प्यार और रिश्तों के सच्चाई को दिखाई गई है. अब सबकी नजरें आने वाली वीकेंड में है और अगली हफ्ते की कमाई पर टीकी है.

यह भी पढ़ें- Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Collection: ‘धुरंधर’ के तूफान में बह गई ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’? तीसरे दिन का कलेक्शन चौंकाने वाला