Drishyam 3: अक्षय खन्ना के अचानक फिल्म छोड़ने पर क्या था अजय देवगन का रिएक्शन? डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, एग्जिट की वजह भी आई सामने

Drishyam 3 से अक्षय खन्ना के बाहर होने पर डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अजय देवगन के रिएक्शन और फिल्म छोड़ने की वजह का खुलासा किया.

By Sheetal Choubey | December 29, 2025 7:07 PM

Drishyam 3: ‘दृश्यम 3’ की अनाउंसमेंट के साथ ही दर्शकों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिली थी. मेकर्स ने फिल्म की 2 अक्टूबर 2026 को थिएट्रिकल रिलीज की आधिकारिक पुष्टि भी कर दी थी. लेकिन शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले एक बड़ा झटका तब लगा, जब अक्षय खन्ना ने फिल्म से अचानक किनारा कर लिया. अब इस पूरे मामले पर फिल्म के निर्देशक अभिषेक पाठक ने खुलकर बात की है और साथ ही अजय देवगन के रिएक्शन का भी खुलासा किया है. आइए आपको पूरी बात बताते हैं.

अक्षय के दृश्यम 3 छोड़ने पर कैसा था अजय देवगन का रिएक्शन?

अजय देवगन इस फ्रेंचाइजी के मुख्य किरदार विजय सालगांवकर के रूप में वापसी कर रहे हैं. अक्षय खन्ना के फिल्म छोड़ने पर अजय के रिएक्शन को लेकर अभिषेक पाठक ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, “अजय ने यह पूरा मामला मुझ पर छोड़ दिया था. यह ज्यादातर मेरे, अक्षय और प्रोडक्शन के बीच की बात थी, इसलिए मैं यह नहीं बताना चाहता कि हमने इसे कैसे हैंडल किया.”

अभिषेक पाठक के मुताबिक, अक्षय खन्ना ने नवंबर में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद शूटिंग शुरू होने से महज पांच दिन पहले फिल्म छोड़ दी थी. उन्होंने बताया, “लुक फाइनल हो चुका था, कॉस्ट्यूम तैयार हो रहे थे, नरेशन हो चुका था और उन्हें कहानी भी पसंद आई थी.”

विग को लेकर बिगड़ा था खेल?

डायरेक्टर ने यह भी खुलासा किया कि अक्षय खन्ना से उनकी असहमति विग (बालों) को लेकर हुई थी. अभिषेक ने कहा, “मेरी फिल्म वहीं से शुरू होती है जहां पिछली फिल्म खत्म हुई थी. मैं यह नहीं दिखा सकता कि वह दोपहर में कोर्टरूम में हों और शाम को अचानक बालों के साथ नजर आएं. यह कहानी के लिहाज से संभव नहीं था.”

धुरंधर की रिलीज से एक दिन पहले छोड़ी थी मूवी

अभिषेक ने आगे बताया कि प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने उन्हें पहले ही जानकारी दे दी थी कि अक्षय खन्ना ने ‘धुरंधर’ की रिलीज से ठीक एक दिन पहले भी फिल्म छोड़ दी थी. डायरेक्टर ने साफ किया कि यह फैसला पैसों की वजह से नहीं था, हालांकि कमर्शियल टर्म्स पर दोबारा चर्चा जरूर हुई थी. उन्होंने कहा, “रकम को लेकर अफवाहें खुद ही उड़ाई जा रही हैं. हमने एक ऐसी अमाउंट पर सहमति बना ली थी, जिस पर दोनों राजी थे, कॉन्ट्रैक्ट भी साइन हुआ था, लेकिन इसके बाद पूरा ड्रामा शुरू हुआ.”

आखिर में अभिषेक पाठक ने कहा, “मुझे लगता है कि उसके आस-पास के लोगों ने उसे यह महसूस कराना शुरू कर दिया कि वह अब सुपरस्टार बन चुका है और उसे कुछ ऐसा करना चाहिए जो पूरी तरह से उसके इर्द-गिर्द घूमे. मैं उसे ऑल द बेस्ट कहता हूं और कहूंगा कि अब एक सोलो फिल्म करने की कोशिश करे.”

यह भी पढ़ें: The Raja Saab Trailer 2.0: प्रभास बने जोकर और संजय दत्त खतरनाक हिप्नोटिस्ट, 3 मिनट के ट्रेलर 2.0 में खुली ‘द राजा साब’ की पूरी कहानी