The Raja Saab: सुपरस्टार प्रभास ने संजय दत्त और तीनों लीड एक्ट्रेस संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- पूरे फ्रेम पर छा जाते हैं
The Raja Saab: प्रभास ने हैदराबाद में ‘द राजा साब’ के प्री-रिलीज इवेंट में फिल्म की कहानी, जरीना वहाब और संजय दत्त की परफॉर्मेंस पर खुलकर बात की. पढ़ें पूरी डिटेल.
The Raja Saab: सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और निधि अग्रवाल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
हाल ही में हैदराबाद में हुए फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में प्रभास इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि ‘द राजा साब’ सिर्फ बड़े सेट, विजुअल्स या एक्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह रिश्तों और भावनाओं से जुड़ी एक खास कहानी है. प्रभास के मुताबिक, फिल्म में दमदार परफॉर्मेंस हैं और यह दर्शकों के दिल को छूने वाली है. इसके अलावा उन्होंने अपने को-स्टार्स के साथ भी स्क्रीन शेयर करने पर बात की. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
संजय दत्त के साथ काम करने पर प्रभास ने क्या कहा?
प्रभास ने फिल्म से जुड़े हर व्यक्ति डायरेक्टर, कलाकारों, टेक्नीशियन, प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर का धन्यवाद किया और बताया कि यह कहानी उनके दिल के बेहद करीब है. फिल्म की थीम पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘द राजा साब’ एक दादी और पोते की इमोशनल कहानी है. उन्होंने दादी के किरदार में नजर आ रहीं जरीना वहाब की जमकर तारीफ की. प्रभास ने बताया कि डबिंग के दौरान वह उनके सीन में इतने डूब गए थे कि अपने डायलॉग तक भूल गए. उन्होंने कहा, “इस फिल्म में सिर्फ मैं ही नहीं, दादी का किरदार भी हीरो है.”
वहीं फिल्म में मुख्य विलेन का रोल निभा रहे संजय दत्त की स्क्रीन प्रेजेंस को प्रभास ने कमाल का बताया. उनके अनुसार, कैमरा जैसे ही क्लोज-अप में जाता है, संजय दत्त पूरे फ्रेम पर छा जाते हैं.
बता दें कि ‘धुरंधर’ के बाद संजय दत्त एक बार फिर प्रभास के साथ जबरदस्त टक्कर देते नजर आएंगे.
तीनों फीमेल लीड की तारीफ के बांधे पुल
प्रभास ने फिल्म की तीनों फीमेल लीड रिद्धि कुमार, मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल की भी दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “तीनों हीरोइनें बहुत खूबसूरत दिखती हैं. रिद्धि कुमार बहुत अच्छी परफॉर्मर हैं और उन्होंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है. मालविका मोहनन खूबसूरत आंखों वाली लड़की है. उसने इस फिल्म के लिए ढाई साल तक संघर्ष किया. निधि अग्रवाल सेट पर सबकी पसंदीदा हैं. एक पॉजिटिव, शांत इंसान जो चुपचाप अपना काम करती है. वह एक खूबसूरत और अच्छी इंसान है, जो बहुत ही शानदार कॉम्बिनेशन है.”
