OMG! लग्‍जरी कार छोड़ गधे पर सवार होकर पहुंचे शाहिद-फरहान

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और फरहान अख्‍तर एक अलग ही अंदाज में आईफा 2016 में शामिल हुए जिसकी किसी ने उम्‍मीद भी न की होगी. दिलचस्‍प बात यह है कि दोनों लग्‍जरी कार छोड़कर ‘स्‍पेनिश गधे’ में सवार होकर समारोह में पहुंचे. दोनों के साथ स्‍पेनिश डांसर्स और म्‍यूजिशियन भी मौजूद थे. बताते चलें कि […]

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और फरहान अख्‍तर एक अलग ही अंदाज में आईफा 2016 में शामिल हुए जिसकी किसी ने उम्‍मीद भी न की होगी. दिलचस्‍प बात यह है कि दोनों लग्‍जरी कार छोड़कर ‘स्‍पेनिश गधे’ में सवार होकर समारोह में पहुंचे. दोनों के साथ स्‍पेनिश डांसर्स और म्‍यूजिशियन भी मौजूद थे.

बताते चलें कि 17वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) का आयोजन इस साल स्‍पेन की राजधानी मैड्रि‍ड में आयोजित की गई थी. फरहान और शाहिद ने इस समारोह में मेजबानी के दौरान जमकर मसखरी की. शाहिद की पत्नी मीरा इस समय गर्भवती हैं. अभिनेता ने कहा, ‘सबसे बडा तहलका है कि मैं बाप बनने वाला हूं.’

इस समारो‍ह में लगभग 150 सेलीब्रिटी और 20 हजार से ज्‍यादा फैंस शामिल हुए थे. जल्‍द ही इस शो को प्रसारण टीवी पर होगा जहां आप सितारों की मस्‍ती देख पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >