…अब सलमान अपने इस दोस्‍त के बेटे को करेंगे बॉलीवुड में लॉन्‍च

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जल्‍द ही अपने दोस्‍त के बेटे जहीर को बॉलीवुड में लॉन्‍च करनेवाले हैं. जहीर पंजाबी फिल्‍म ‘जट्ट एंड जूलिएट’ के हिेंदी रीमेक में नजर आयेंगे. वर्ष 2012 में रिलीज हुई इस पंजाबी फिल्‍म में दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा नजर आये थे. सलमान को इस फिल्‍म की कहानी बेहद पसंद आई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2016 10:44 AM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जल्‍द ही अपने दोस्‍त के बेटे जहीर को बॉलीवुड में लॉन्‍च करनेवाले हैं. जहीर पंजाबी फिल्‍म ‘जट्ट एंड जूलिएट’ के हिेंदी रीमेक में नजर आयेंगे. वर्ष 2012 में रिलीज हुई इस पंजाबी फिल्‍म में दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा नजर आये थे. सलमान को इस फिल्‍म की कहानी बेहद पसंद आई है.

हिंदी रीमेक में कई बदलाव में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म में 5-6 गाने हो सकते हैं. इस फिल्‍म में लीड रोल तो न्‍यूकमर जहीर निभायेंगे लेकिन फिलहाल अभिनेत्री के नाम का कोई खुलासा नहीं किया गया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान ने किसी न्‍यूकमर को लॉन्‍च किया है इससे पहले भी वे कई बार ऐसा कर चुके हैं.

पिछले साल ‘दबंग’ अभिनेता ने अपनी होम प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘हीरो’ से सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी को लॉन्‍च किया था. आपको बता दें कि सूरज अभिनेता आदित्‍य पंचोली के बेटे हैं और आथिया अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी है. दर्शकों ने इस फिल्‍म को पॉजिटिव रिस्‍पांस दिया था.

इसके अलावा अभिनेत्री कैटरीना कैफ, जरीन खान और डेजी शाह जैसे कई कलाकारों को सलमान ने बॉलीवुड में लॉन्‍च किया है.