काला हिरण शिकार मामला : कोर्ट में बोले सलमान,” गलत ढंग से फंसाया गया…”

जोधपुर : अभिनेता सलमान खान आज काला हिरण शिकार मामले में आर्म्‍स एक्‍ट केस के तहत जोधुपर कोर्ट में पेश हुए. उनका बयान दर्ज करा लिया गया है और सुनवाई आगामी 4 अप्रैल तक के लिए टाल दी गई है.सलमान के वकील के अनुसार अभिनेता ने अपने बयान में कहा कि उन्‍हें गलत तरीके से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 8:40 AM

जोधपुर : अभिनेता सलमान खान आज काला हिरण शिकार मामले में आर्म्‍स एक्‍ट केस के तहत जोधुपर कोर्ट में पेश हुए. उनका बयान दर्ज करा लिया गया है और सुनवाई आगामी 4 अप्रैल तक के लिए टाल दी गई है.सलमान के वकील के अनुसार अभिनेता ने अपने बयान में कहा कि उन्‍हें गलत तरीके से फंसाया गया है.

आपको बता दें कि सलमान खान के खिलाफ 15 अक्टूबर 1998 में जोधपुर जिले के लूनी थाने में अवैध शस्त्र रखने का मामला दर्ज हुआ था. उनपर आरोप है कि उस रात काले हिरणों का शिकार किया था जिसके लिए उन्‍होंने अवैध हथियार को उपयोग किया था.

पिछले दिनों एक स्थानीय अदालत ने सलमान खान को आर्म्‍स एक्ट मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए 10 मार्च को हाजिर होने का आदेश दिया था जिसके तहत आज वे जोधपुर जा रहे हैं. सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने बताया कि अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी हो चुकी है. जोधपुर जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत (सीजेएम) ने आरोपी सलमान खान का बयान दर्ज करने के लिए 10 मार्च की तारीख तय की.

गौरतलब है कि यह मामला 1998 का है जब 1-2 अक्टूबर की रात को काले हिरण का शिकार किया गया था. इस संबंध में सलमान खान और सैफ अली खान समेत कुछ अन्य कलाकार भी आरोपी हैं. सभी कलाकार ‘हम साथ-साथ हैं, फिल्म की शूटिंग के दौरान यहां आए थे. मामले में सलमान पर अवैध हथियार रखने का आरोप है.