कुछ इस अंदाज में सलमान ने किया लूलिया वंतूर का शो प्रमोट, देखें वीडियो

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी महिलामित्र और रोमानिया टीवी प्रस्तोता लुलिया वेन्टूर के रीयल्टी शो का वीडियो जारी किया है. वह इस कार्यक्रम को भी प्रस्तुत करेंगी. ‘बजरंगी भाईजान’ के पचास वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें वेन्टूर रोमन भाषा में बातचीत करती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 3:18 PM

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी महिलामित्र और रोमानिया टीवी प्रस्तोता लुलिया वेन्टूर के रीयल्टी शो का वीडियो जारी किया है. वह इस कार्यक्रम को भी प्रस्तुत करेंगी. ‘बजरंगी भाईजान’ के पचास वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें वेन्टूर रोमन भाषा में बातचीत करती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों से पूछा ‘समझ में आया’.

अपना ज्यादातर समय अपने फार्महाउस में गुजारने वाले अभिनेता सलमान ने कहा कि वह हमेशा से खेती पर आधारित एक रीयल्टी शो पेश करना चाहते थे. उन्होंने लिखा, ‘मैं बहुत दिनों से एक रीयल्टी शो प्रस्तुत करना चाहता था. यह बिग बॉस जैसा ही होता, लेकिन किसी खेत में. कितना कुछ कर सकते हैं उनके साथ…. उल्लेखनीय है कि सलमान ने अभी हाल में ‘बिग बॉस 9′ प्रस्तुत किया था.

इस शो को स्‍वीडिश प्रोड्यूसर बना रहे हैं. यह यूके, यूएस और चीन समेत 40 देशों में प्रसारित होगा. इस शो में 12 सेलीब्रिटी प्रतिभागियों का एक समूह होगा जो खेत जातेंगे, जानवर पालेंगे और किसानों की तरह काम करेंगे. प्रतिभगियों को फिजिकल वर्क के हिसाब से जज किया जायेगा.

ऐसा पहली बार हुआ है जब सलमान ने यूलिया से जुड़ा कोई वीडियो शेयर किया है. सलमान इससे पहले ‘बिग बॉस 9’ को होस्‍ट कर चुके हैं. सलमान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ की भी शूटिंग कर रहे हैं जिसमें वे एक रेसलर की भूमिका में नजर आयेंगे.