”सुल्‍तान” के लिए सलमान का शर्टलेस पोज, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ का लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा भी पहली बार सलमान के साथ स्‍क्रीन शेयर कर रही हैं. हाल ही में ‘सुल्‍तान’ के सेट से एक तसवीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तसवीर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 11:58 AM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ का लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा भी पहली बार सलमान के साथ स्‍क्रीन शेयर कर रही हैं. हाल ही में ‘सुल्‍तान’ के सेट से एक तसवीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तसवीर में सलमान शर्टलेस नजर आ रहे हैं.

सलमान इस शर्टलेस अवतार में बेहद हॉट और कूल नजर आ रहे हैं. इस तसवीर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्‍म में सलमान का लुक थोड़ा हटकर होगा. सलमान की इस तसवीर ने फैंस की धड़कनों को बढाया है. फिल्‍म में उन्‍होंने एक रेसलर की भूमिका निभाई है. इस तसवीर में सलमान पैनी निगाहों के साथ शर्टलेस नजर आ रहे हैं.

दरअसल फिल्‍म के निर्देशक अली अब्‍बास जफर ने इस तसवीर को शेयर किया है. सलमान इस फिल्‍म के लिए टफ ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. उन्‍होंने अपना वजन भी बढाया है. वहीं अनुष्‍का की भी तसवीरें सामने आई थी जिसमें वे ट्रेनर के साथ भिड़ती नजर आ रही है. वे रेसलिंग के गुर सीख रही हैं और जिम में खूब पसीना भी बहा रही हैं.

सलमान और अनुष्‍का का फेस-ऑफ मुकाबला भी होगा. हाल ही में अनुष्‍का ने सेट पर सलमान को थप्‍पड भी मारा था दरअसल यह फिल्‍म का एक सीन था. फिल्‍म में कुछ नया देखने को मिलेगा. सलमान-अनुष्‍का दोनों रेसलर की भूमिका में नजर आयेंगे जो पहली बार हो रहा है. इस फिल्‍म में दर्शकों के लिए काफी कुछ नया होगा.