ऐश्‍वर्या को मिला फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति ओलांद संग भोज का न्‍यौता

मुबंई : बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पर एक खास न्‍यौता मिला है. मिली खबर के अनुसार भारत के फ्रांसीसी राजदूत फ्रास्‍वां रिचियर के तरफ से एक न्‍यौता मिला है जिसमें वे भारत दौरे पर आये फ्रांस के राष्‍ट्रपति फ्रास्‍वां ओलांद से लंच के दौरान मुलाकात करेंगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 3:09 PM

मुबंई : बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पर एक खास न्‍यौता मिला है. मिली खबर के अनुसार भारत के फ्रांसीसी राजदूत फ्रास्‍वां रिचियर के तरफ से एक न्‍यौता मिला है जिसमें वे भारत दौरे पर आये फ्रांस के राष्‍ट्रपति फ्रास्‍वां ओलांद से लंच के दौरान मुलाकात करेंगी. ओलांद इस साल गणतंत्र दिवस पर नयी दिल्‍ली की परेड में चीफ गेस्‍ट होंगे.

बच्‍चन बहू पिछले 14 सालों से लगातार फ्रांस में होनेवाले कांस फिल्‍म फेस्टिवल में हिस्‍सा लेती आ रही हैं और रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी बरकरार रखी है. ऐश्‍वर्या गणतंत्र दिवस पर भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री का प्रतिनिधित्‍व करेंगी. यह ऐश्‍वर्या के लिए एक गौरान्वित पल होगा.

ऐश्‍वर्या फिलहाल अपनी आगामी फिल्‍म ‘सरबजीत’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रही हैं. वे आज रात को दिल्‍ली के लिए रवाना होगी. ऐश्‍वर्या के अलावा इस मौके पर कई भारतीय अधिकारी शामिल होंगे.