Dhurandhar: करण जौहर ने 'धुरंधर' की की तारीफ, रणवीर सिंह के एक्टिंग को बताया शानदार

Dhurandhar: आदित्य धर निर्देशित धुरंधर, बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई. रणवीर सिंह के शानदार अभिनय की करण जौहर ने तारीफ की. फिल्म की पूरी कास्ट और जियो स्टूडियोज की टीम को भी सितारों ने सराहा.

Dhurandhar: धुरंधर ने पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. आदित्य धर द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह अभिनीत यह जासूसी थ्रिलर फिल्म पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. कई मशहूर हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिल्म की तारीफ की है और अब फिल्म निर्माता करण जौहर भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर की तारीफ

करण जौहर की धुरंधर पर समीक्षा गुरुवार को करण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर धुरंधर पर अपनी समीक्षा साझा की. उन्होंने लिखा, “शानदार!!! आदित्य धर, रणवीर सिंह और शशवत सचदेवा (मुझे रणवीर सिंह का अभिनय सबसे ज्यादा पसंद आया) के लिए बहुत सम्मान.” आपको बता दें कि करण ने 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह को निर्देशित किया था. इससे पहले, करण ने फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए रणवीर के रूप-रंग में आए बदलाव की जमकर तारीफ की थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट भी थीं. धुरंधर ने भारत में फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को पहले ही पार कर लिया है.

इस बीच, करण ने आगे कहा, “पूरी कास्ट और क्रू के साथ-साथ @officialjiostudios को भी बहुत-बहुत बधाई.” पिछले कुछ दिनों में, ऋतिक रोशन, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, स्मृति ईरानी और कई अन्य सितारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से फिल्म की जमकर तारीफ की. फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन दर्शकों ने इसकी जमकर सराहना की है.

फिल्म के बारे में

धुरंधर फिल्म आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और सह-निर्मित है, जिसमें ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले काम किया है. रणवीर सिंह के अलावा, फिल्म में अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी पाकिस्तान के लयारी में घटित होती है और इसमें रणवीर सिंह ने हमजा अली मजारी का किरदार निभाया है, जो एक ड्रग तस्कर गिरोह में घुसपैठ करता है.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar को लेकर ऋतिक रोशन ने फिर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे दिमाग से नहीं निकल रही, पार्ट 2 को लेकर कह दी बड़ी बात

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >