Saiyaara On TV: अहान पांडे-अनीता पड्डा की रोमांटिक ब्लॉकबस्टर अब टीवी पर, जानें कब और कहां देखें
Saiyaara On TV: रोमांटिक ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ अब पहली बार टीवी पर आने वाली है. अहान पांडे और अनीता पड्डा स्टारर फिल्म 20 दिसंबर को रात 8 बजे सोनी मैक्स पर प्रीमियर होगी.
Saiyaara On TV: बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाने और साल की सबसे बड़ी रोमांटिक ब्लॉकबस्टर्स में शामिल होने के बाद सैयारा अब टीवी पर दर्शकों के दिल जीतने के लिए तैयार है. अहान पांडे और अनीता पड्डा स्टारर यह म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा अब सोनी मैक्स पर फ्री में घर बैठे देखा जा सकता है. मोहित सूरी के निर्देशन और यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने अपनी सोलफुल परफॉर्मेंस, इमोशनल कहानी और खूबसूरत म्यूजिक से दर्शकों को बांधे रखा था.
सैयारा ने न सिर्फ अहान पांडे और अनीता पड्डा को नए उभरते सितारों के रूप में पहचान दिलाई, बल्कि पुराने जमाने की दिल छू लेने वाली प्रेम कहानियों की खूबसूरती को भी फिर से लोगों तक पहुंचाया. अब इसका वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर कब होगा, आइए इसकी डिटेल्स देते हैं.
टीवी पर कब और कहां देख सकेंगे ‘सैयारा’?
सोनी मैक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म की एक क्लिप वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आ रहे हैं कृष और वाणी, अपनी इश्क की गूंज से फैंस को दीवाना बनाने. सैयारा के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के लिए तैयार हो जाइए, टीवी पर पहली बार 20 दिसंबर, शनिवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी मैक्स पर.”
क्या है कहानी?
सैयारा कृष कपूर (अहान पांडे) एक जुनूनी म्यूजिशियन और वाणी बत्रा (अनीता पड्डा) एक शांत स्वभाव की राइटर, की लव स्टोरी पर आधारित है. दोनों की कहानी म्यूजिक से शुरू होती है. जब कृष को पता चलता है कि वाणी अल्जाइमर से जूझ रही है, तो वह हर हाल में उसके साथ रहने का फैसला करता है.
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैयारा ने विश्वभर में ₹581 करोड़ की शानदार कमाई की. भारतीय बॉक्स ऑफिस से ₹412 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹169 करोड़. इसी दमदार कमाई के साथ यह इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में से एक बन गई.
