क्‍यों दीपिका बोलीं,'' मेरी इजाजत के बिना शादी नहीं कर सकते रणबीर''

नयी दिल्ली : फिल्‍म ‘तमाशा’ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि उसकी इजाजत के बिना रणबीर कपूर शादी नहीं कर सकते. रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की शादी संबंधी खबरों पर सवाल पूछा गया तो इसके जवाब में दीपिका ने यह बात कही. रणबीर और दीपिका कई वर्षों तक रिश्तों में थे और आज […]

नयी दिल्ली : फिल्‍म ‘तमाशा’ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि उसकी इजाजत के बिना रणबीर कपूर शादी नहीं कर सकते. रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की शादी संबंधी खबरों पर सवाल पूछा गया तो इसके जवाब में दीपिका ने यह बात कही. रणबीर और दीपिका कई वर्षों तक रिश्तों में थे और आज भी दोनों के बीच संबंध सौहार्दपूर्ण हैं.

दीपिका ने कहा, ‘ रणबीर मेरी इजाजत के बिना शादी नहीं कर सकते.’ अभिनेता रणबीर ने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का बहुत बडा सवाल है. मेरा शादी के रिश्ते में पूर्ण विश्वास है. जब मैं शादी करुंगा तो पूरी दुनिया को इसके बारे में बताउंगा.’ इम्तियाज अली की ‘तमाशा’ रणबीर और दीपिका की एकसाथ तीसरी फिल्म हैं. इससे पहले वे ‘बचना ऐ हसीनों’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ में एकसाथ नजर आ चुके हैं.

शुक्रवार को रिलीज हो रही इस फिल्म के प्रचार के लिए रणबीर और दीपिका ने निर्देशक के साथ मुंबई से दिल्ली तक ट्रेन में यात्रा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >