मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और बॉलीवुड की खुबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आगामी नयी फिल्म ‘तमाशा’ के प्रोमोश्न को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. आज दोनों ने अपनी फिल्म को प्रोमोट करने के लिए ट्रेन की सवारी की.
रणबीर और दीपिका ने इस दौरान अपनी ट्रेन जर्नी के अनुभव को शेयर किया. इस दौरान रणबीर ने कहा, यह उनकी दूसरी ट्रेन यात्रा है. इससे पहले उन्होंने यूएस यात्रा के दौरान पहली बार ट्रेन सफर का आनंद उठाया था. वहीं दीपिका ने बताया कि उन्हें रेल यात्रा का काफी अनुभव है. क्योंकि जब वो राज्य स्तरीय बैडमिंटन टीम में थी तो उन्हें हमेशा ट्रेन की यात्रा करनी पड़ती थी. दीपिका और रणबीर के साथ निर्देशक इम्तियाज अली ने भी ट्रेन की यात्रा की.
ज्ञात हो रणबीर कपूर और उनकी पूर्व महिला मित्र अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिर से एक बार फिल्म ‘तमाशा’ में साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को इम्तियाज अली निर्देशित किया है. फिल्म में ए आर रहमान ने भी गाना गाया है.
