रणबीर-दीपिका ने ''तमाशा'' के लिए दिये किसिंग सीन

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने आगामी फिल्‍म ‘तमाशा’ में जबरदस्‍त लव-मेकिंग सीन दिया है. दोनों फिल्‍म में लिप-लॉक सीन देते नजर आयेंगे. बताया जा रहा है कि इससे पहले ऐसा किसी भी फिल्‍म में नहीं दिखाया गया है. दोनों की शानदार कैमेस्‍ट्री ‘ये जवानी है दीवानी’ में नजर आई थी. फिल्म ने […]

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने आगामी फिल्‍म ‘तमाशा’ में जबरदस्‍त लव-मेकिंग सीन दिया है. दोनों फिल्‍म में लिप-लॉक सीन देते नजर आयेंगे. बताया जा रहा है कि इससे पहले ऐसा किसी भी फिल्‍म में नहीं दिखाया गया है. दोनों की शानदार कैमेस्‍ट्री ‘ये जवानी है दीवानी’ में नजर आई थी. फिल्म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी.

करीबी सूत्रों की मानें तो फिल्‍म की कहानी दो युवाओं के बीच फिल्‍माई गई है. जो क्रॉसिका में अनजानों की तरह मिलते हैं और एकदूसरे से घुलमिल जाते हैं. दोनों काम से ब्रेक लेकर फ्रांस के किसी द्वीप जाने का प्‍लान बनाते हैं. दोनों एक झूठी जिदंगी जीयेंगे और देवआनंद, डॉन और मोना डार्लिंग जैसे किरदार निभायेंगे. लेकिन दोनों को झूठी लाइफ में सच्‍चा प्‍यार हो जाता है.

फिल्‍म का यह लव मेकिंग सीन बहुत लंबा तो नहीं होगा लेकिन हॉट और इंटेंस जरूर होगा. रणबीर और दीपिका ने एकदूसरे को लगभग दो सालों तक डेट किया था. बाद में दोनों का अचानक ब्रेकअप हो गया. फिलहाल दोनों इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >