बॉलीवुड सितारों ने फैंस को दी ”खुशहाल और शानदार” ओणम की बधाई

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी, फिल्मकार मधुर भंडारकर सहित बॉलीवुड के अन्य कई कलाकारों ने अपने फैंस को ‘खुशहाल और शानदार’ ओणम की बधाई दी है. यह उत्सव राजा महाबली के सम्मान में मनाया जाता है, ऐसी मान्यता है कि राज्य पर कभी उनका शासन था और उस शासन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 4:34 PM

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी, फिल्मकार मधुर भंडारकर सहित बॉलीवुड के अन्य कई कलाकारों ने अपने फैंस को ‘खुशहाल और शानदार’ ओणम की बधाई दी है. यह उत्सव राजा महाबली के सम्मान में मनाया जाता है, ऐसी मान्यता है कि राज्य पर कभी उनका शासन था और उस शासन में लोगों में समानता, समृद्धि और खुशहाली थी.

बच्चन ने ओणम की शुभकामना देने के लिए ट्विटर को चुना. उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर पोस्ट किया,’ टी-1976 – आप सभी को ओणम की बहुत बहुत बधाई… केरल और मलयाली लोगों में यह पर्व मुख्यत: बेहद उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है.’

‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी ने ट्वीट किया,’ आप सभी के लिए ओणम मंगलमय हो… आपका दिन अच्छा गुजरे.’

श्रीदेवी बोनी कपूर ने बधाई देते हुए कहा,’ आप सभी को ओणम बहुत बहुत मुबारक. ईश्वर करे आज का यह दिन आपके जीवन में समृद्धि, खुशहाली और शांति लेकर आयें.’

आने वाली फिल्म ‘‘वजीर” में बच्चन के साथी कलाकार बने फरहान अख्तर ने कहा, ‘आप सभी को ओणम की शुभकामनाएं.’

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया,’ भगवान करे रंग और रोशनी का त्योहार ओणम आपके घर में खुशहाली और आनंद लाये. ओणम आपके लिए बहुत सुंदर हो.’

‘‘कोलावेरी डी” से लोकप्रिय हुए धनुष ने लिखा, ‘हैप्पी ओणम.’

हिंदी फिल्म ‘‘रक्त चरित्र” में दिख चुकीं तमिल फिल्म अभिनेत्री सुरैया ने भी अपने प्रशंसकों को ओणम की शुभकामना दी.