मुंबई : टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा के विंबलडन जीतने पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, फरहान अख्तर और अभिषेक बच्चन ने उन्हें बधाई दी है. अपनी स्विट्जरलैंड की सहयोगी मार्टिना हिंगिस के साथ विंबलडन महिला युगल में जीतने वाली सानिया पहली भारतीय टेनिस खिलाडी हैं.
शाहरुख ने ट्वीट किया, ‘ सानिया मिर्जा और हिंगिस की ओर से खुशखबरी. बहुत अच्छा खेला और आप इसके योग्य हैं. ढेर सारा प्यार.’
फरहान ने भी ट्वीट करके सानिया को बधाई दी. अभिेषक ने ट्वीट किया, ‘विंबलडन जीतने के लिए सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को बधाई. सानिया तुमने हमें गर्व कराना जारी रखा है.’ इसके अलावा रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा, बोमन इरानी, सोनू सूद और नेहा धूपिया ने भी सानिया को बधाई भरे ट्वीट किये.
अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपने भाई साकिब सलीम के साथ एक सेल्फी साझा करते हुए सानिया को बधाई दी. यह सेल्फी उन्होंने विंबलडन में ली है और सानिया के मैच के वक्त वे वहीं पर उपस्थित थीं.
