”उड़ता पंजाब” में डॉक्‍टर की भूमिका में नजर आयेंगी करीना कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को लेकर खबरें आ रही है कि आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ में एक डॉक्‍टर की भूमिका में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में करीना के अलावा शाहिद कपूर और आलिया भट्ट मुख्‍य भूमिका में होंगे.... करीना इससे पहले भी ‘कम्‍बख्‍त इश्‍क’, ‘क्‍योंकि’ और ‘3 इडियट्स’ में डॉक्‍टर की भूमिका में नजर आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2015 9:19 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को लेकर खबरें आ रही है कि आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ में एक डॉक्‍टर की भूमिका में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में करीना के अलावा शाहिद कपूर और आलिया भट्ट मुख्‍य भूमिका में होंगे.

करीना इससे पहले भी ‘कम्‍बख्‍त इश्‍क’, ‘क्‍योंकि’ और ‘3 इडियट्स’ में डॉक्‍टर की भूमिका में नजर आ चुकी है. दर्शकों ने उनके इस करेक्‍टर को भी खासा पसंद किया था. फिल्‍म में लंबे समय बाद करीना और शाहिद एक फिल्‍म में साथ नजर आनेवाले हैं.

अभिषेक चौबे के डायरेक्‍शन में बन रही इस फिल्‍म में आलिया ने एक बिहारी प्रवासी की भूमिका अदा कर रही हैं जो एक ड्रग एडिक्‍ट हैं. फिल्‍म में शाहिद और आलिया एक ही फ्रेम में दिखाई देंगे.

इस फिल्‍म को लेकर करीना खासा उत्‍साहित हैं. इस फिल्‍म के अलावा करीना जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में करीना के अलावा सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दाकी मुख्‍य भूमिका में हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि करीना का डॉक्‍टर वाला किरदार दर्शकों को कितना पसंद आता है.