आलिया को मिल गया बचपन का ”प्‍यार”

बचपन में हर किसी का कोई न कोई फेवरेट एक्‍टर या एक्‍ट्रेस होता है. वह उससे एकबार मिलने का सपना जरूर देखता है. कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड की चुलबुली गर्ल आलिया भट्ट के साथ. जी हां उन्‍हें भी बचपन से एक फिल्‍मस्‍टार का क्रश था. आप भी उनका नाम जानने के लिए उत्‍सुक होंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 3:23 PM

बचपन में हर किसी का कोई न कोई फेवरेट एक्‍टर या एक्‍ट्रेस होता है. वह उससे एकबार मिलने का सपना जरूर देखता है. कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड की चुलबुली गर्ल आलिया भट्ट के साथ. जी हां उन्‍हें भी बचपन से एक फिल्‍मस्‍टार का क्रश था. आप भी उनका नाम जानने के लिए उत्‍सुक होंगे. तो हम बताते है कि आलिया की बचपन की पसंद ‘चॉकलेटी बॉय’ अभिनेता शाहिद कपूर थे.

आलिया ने एक वेबसाइट को दिये इंटरव्‍यू में बताया कि शाहिद कपूर उनके बचपन के क्रश हैं. आलिया ने आगे बताया कि जब वह मात्र 10 साल की थी जब उन्‍होंने शाहिद कपूर अभिनीत फिल्‍म ‘इश्‍क विश्‍क’ देखी थी. इस फिल्‍म को देखने के बाद ही शाहिद उन्‍हें अच्‍छे लगने लगे थे. आलिया इस मामले में लकी है कि उन्‍हें अपने फेवरेट एक्‍टर के साथ काम करने का सपना पूरा हो गया.

आलिया और शाहिद जल्‍द ही फिल्‍म ‘शानदार’ में नजर आयेंगे. आलिया ने वर्ष 2012 में फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को काफी सराहा था. इसके बाद उन्‍होंने ‘हाईवे’, ‘हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हानियां’ और ‘2 स्‍टेट्स’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है.

वहीं शाहिद हाल ही में फिल्‍म ‘हैदर’ में नजर आये थे. इस फिल्‍म में उन्‍होंने चॉकलेटी बॉय से हटकर भूमिका निभाई थी. इस फिल्‍म में दर्शकों ने उनके रफ लुक और उनकी दमदार एक्टिंग को खूब पसंद किया. अब आलिया और शाहिद की जोड़ी पहली बार एकसाथ सिल्‍वर स्‍क्रीन पर रोमांस करती नजर आयेगी ये दोनों के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.

वहीं आलिया और शाहिद इस फिल्‍म के अलावा ‘उड़ता पंजाब’ में भी मुख्‍य भूमिका निभायेंगे. फिल्‍म में दोनों के अलावा करीना कपूर भी हैं. शाहिद और करीना की फिल्‍मों को एक जमाने में खासा पसंद किया जाता था. दोनों की फिल्‍म ‘जब वी मेट’ अभी भी दर्शकों के जेहन में होगी. अब देखना होगा कि आलिया और शाहिद की जोड़ी दर्शकों को कितना पसंद आती है.