केबीसी” पर जब भिडे प्रियंका और बिग बी…

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने टेलीविजन के रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के सेट पर आमिताभ बच्‍चन के साथ खूब मजे किए. उनके लिए शो के सेट को बॉक्सिंग रिंग में तब्दील कर दिया गया था. प्रियंका शो में अपनी आगामी फिल्म ‘मेरी कॉम’ के प्रचार के लिए पहुंची थीं.... एक बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2014 5:32 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने टेलीविजन के रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के सेट पर आमिताभ बच्‍चन के साथ खूब मजे किए. उनके लिए शो के सेट को बॉक्सिंग रिंग में तब्दील कर दिया गया था. प्रियंका शो में अपनी आगामी फिल्म ‘मेरी कॉम’ के प्रचार के लिए पहुंची थीं.

एक बयान में कहा गया कि प्रियंका शो में हिस्सा लेने आई ऊषा विश्वकर्मा के साथ खेलीं. ऊषा, गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) रेड ब्रिगेड की संस्थापक हैं.

इस दौरान प्रियंका महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मजाक में मुक्केबाजी करती दिख रही थीं. प्रियंका इस मौके पर खासा खुश नजर आई. प्रियंका का कहना है कि अमिताभ बच्‍चन मेरी नजर में बहुत बडे नायक है.

इसके बाद देखते ही देखते ‘केबीसी’ का सेट बॉक्सिंग रिंग में तब्दील हो गया और दोनों स्टार ने अपना मुक्केबाजी कौशल दिखाया.

शो की यह कड़ी गुरुवार को सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर दिखाया जाएगा. प्रियंका अपनी आगामी फिल्‍म ‘मेरी कॉम’ को लेकर खासा उत्‍साहित है. उनका कहना है कि यह फिल्‍म उनके लिए बहुत खास है. इस फिल्‍म में उनकी आत्‍मा बसती है.