अपने बच्‍चों के अफेयर पर खुलकर बोले सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपने बच्‍चों के अफेयर्स पर खुलकर बात की है. सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी इनदिनों अपनी कथित गर्लफ्रेंड तान्‍या श्रॉफ के साथ माचु पिचू में छुट्टियां मना रहे हैं. अहान और तान्‍या की कई खूबसूरत तसवीरें सामने आई हैं. वहीं सुनील शेट्टी के बेटी आथिया शेट्टी इस समय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 1, 2020 3:29 PM

सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपने बच्‍चों के अफेयर्स पर खुलकर बात की है. सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी इनदिनों अपनी कथित गर्लफ्रेंड तान्‍या श्रॉफ के साथ माचु पिचू में छुट्टियां मना रहे हैं. अहान और तान्‍या की कई खूबसूरत तसवीरें सामने आई हैं. वहीं सुनील शेट्टी के बेटी आथिया शेट्टी इस समय क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं.

हाल ही में र्इटाइम्‍स को दिये एक स्‍पेशल इंटरव्‍यू के दौरान जब सुनील शेट्टी से उनके बच्‍चों की लव लाइफ के बारे में पूछा गया, तो उन्‍होंने कहा कि अब समय बदल चुका है और उन्‍होंने और उनकी पत्‍नी माना ने अपने दोनों बच्‍चों की रिलेशनशिप को स्‍वीकार कर लिया है.

उन्‍होंने आगे कहा,’ अगर आप अपनी जिंदगी को देखें तो हमारी जिंदगी तो हंसी-खुशी से बीती है. आजकल की जेनेरेशन इस बात को लेकर परेशान रहती है कि मुझे लाइक मिल रहा है क्‍या ? मेरे कपड़े सही है क्‍या ? मोबाइल छोटा तो नहीं है, स्‍मार्टफोन तो नहीं है. इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि पेरेंट्स को बच्‍चों को दोस्‍त बन जाना चाहिये.’

सुनील शेट्टी ने यह भी कहा कि उनके बच्‍चे जिनके साथ हैं वे उन्‍हें भी प्‍यार करते हैं. उन्‍हें लगता है कि, प्रोफेशन से ज्‍यादा जरूरी जिंदगी में खुश रहना जरूरी है क्‍योंकि यह वो चीज है जिसे हम सबसे ज्‍यादा मिस करते हैं. हम सभी इस समय खुश हैं.

सुनील शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता सुपरहिट सीरीज हेरा फेरी की तीसरी फिल्‍म हेरा फेरी 3 में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में एक बार फिर सुनील शेट्टी के अलावा अक्षय कुमार और परेश रावल तिकड़ी धमाल मचाती नजर आ रही है.

Next Article

Exit mobile version