ऑस्‍कर की रेस से बाहर हुई गली ब्‍वॉय, फैंस निराश

निर्देशक जोया अख्तर की फिल्‍म ‘गली ब्‍वॉय’ की इस साल ऑस्‍कर अवॉर्ड में बेस्‍ट इंटरनेशनल फीचर फिल्‍म के लिए भारत की तरफ से ऑफिशियल इंट्री की थी. लेकिन मंगलवार को जारी लिस्‍ट के अनुसार ‘गली ब्‍वॉय’ अब रेस से बाहर हो गई है. 92वें अकेडमी अवॉर्ड्स की दस फिल्‍मों की जारी की गई लिस्‍ट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 11:24 AM

निर्देशक जोया अख्तर की फिल्‍म ‘गली ब्‍वॉय’ की इस साल ऑस्‍कर अवॉर्ड में बेस्‍ट इंटरनेशनल फीचर फिल्‍म के लिए भारत की तरफ से ऑफिशियल इंट्री की थी. लेकिन मंगलवार को जारी लिस्‍ट के अनुसार ‘गली ब्‍वॉय’ अब रेस से बाहर हो गई है. 92वें अकेडमी अवॉर्ड्स की दस फिल्‍मों की जारी की गई लिस्‍ट में गली ब्‍वॉय का नाम शामिल नहीं है.

गली ब्‍वॉय में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ताजा कैमेस्‍ट्री नजर आई थी. रणवीर ने एक स्‍ट्रीट डांसर का किरदार निभाया था, वहीं आलिया उनकी प्रेमिका के किरदार में दिखीं थीं. फिल्‍म में सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि कोचलीन भी मुख्‍य भूमिका में दिखे थे.

इस फिल्‍म को दर्शकों को खूब प्‍यार मिला था. इसके बाद फिल्‍म को अकेडमी अवार्ड्स के लिए भी भेजा गया. फैंस इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित थे. हालां‍कि अब इस फिल्‍म के रेस से बाहर होने से फैंस मायूस हो गये हैं. बता दें कि इस कैटेगरी में 91 फिल्‍मों को शॉर्ट लिस्‍ट किया गया था.