जैकलीन फर्नांडीज इनदिनों अपनी बहन के साथ वेकेशन इंज्वॉय कर रही हैं. हाल ही में उनकी कुछ तसवीरें सामने आई हैं जिसमें वे बेहद ग्लैमरस और .खूबसूरत लग रही हैं. हाल ही में वे एक गुलाबी रंग के स्विमसूट में नजर आईं थी जिस पर ‘बार्बी’ लिखा था. अब अभिनेत्री ने खुद एक तसवीर शेयर की है जिसमें वे छुट्टियों के दौरान बीच पर अपनी बहन के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. फैंस को उनकी यह तसवीर बेहद पसंद आ रही है.
फ्लोरल ड्रेस में जैकलीन काफी आकर्षक दिख रही हैं और उन्होंने सिर पर हैट भी पहना है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा,’ मेरी बहन पू गेरी को जन्मदिन की बधाई. हम हमेशा बिकनी बॉडी के लिए मेहनत करते हैं लेकिन सुबह कॉफी और क्रोइसेन खाना नहीं छोड़ते हैं. मुझे तुमसे प्यार है.’
https://www.instagram.com/p/Byj1Ki0n9s9/
बता दें कि जैकलीन की पिछली फिल्म ‘रेस 3’ में नजर आये थे. इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह और साकिब सलीम मुख्य भूमिका में थे. उनके आनेवाले प्रोजेक्ट की बात करें तो जैकलीन पहली बार डिजिटल दुनिया में नेटफ्लिक्स के ‘मिसेज सीरीयल किलर’ से कदम रख रही हैं.
