#करवाचौथ : पहली बार पति के लिए व्रत रखेंगी बॉलीवुड की ये 6 सुंदरियां

करवा चौथ का व्रत काफी खास होता है. इस दिन सुहागिन महिलायें अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस त्‍योहार को बॉलीवुड की हसीनाएं भी बड़े धूमधाम से मनाती हैं. आम लोगों की जिंदगी में करवा चौथ जितना महत्‍व रखता है उतनी ही बॉलीवुड की एक्‍ट्रेसेस के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2018 8:02 AM

करवा चौथ का व्रत काफी खास होता है. इस दिन सुहागिन महिलायें अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस त्‍योहार को बॉलीवुड की हसीनाएं भी बड़े धूमधाम से मनाती हैं. आम लोगों की जिंदगी में करवा चौथ जितना महत्‍व रखता है उतनी ही बॉलीवुड की एक्‍ट्रेसेस के लिए भी यह खास होता है. इस साल बॉलीवुड की कई अभिनेत्र‍ियां विवाह बंधन में बंधी हैं और वे पहली बार अपने पति के लंबी आयु की कामना कर करवा चौथ का व्रत रखेंगी. जानें इन एक्‍ट्रेसेस के बारे में…

अनुष्‍का शर्मा, भारती सिंह, नेहा धूपिया और युविका चौधरी जैसे कई बॉलीवुड अभिनेत्र‍ियों का यह पहला करवा चौथ है. यह त्‍योहार इनके लिए बेहद खास होनेवाला है और पूरी उम्‍मीद है इन्‍होंने अपनी तैयारी भी पूरी कर ली होगी.

अनुष्‍का शर्मा

अनुष्‍का शर्मा ने पिछले साल के आखिरी महीने में क्रिकेटर विराट कोहली संग सात फेरे लिये थे. दोनों ने गुपचुप तरीके से इटली में शादी कर ली थी. शादी के बाद उन्‍होंने ट्वीट के माध्‍यम से फैंस को इसकी जानकारी दी थी. हालांकि बाद में दोनों ने मुंबई और दिल्‍ली में शादी की ग्रैंड रिसेप्‍शन पार्टी दी जिसमें बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं. इस साल अनुष्‍का पति विराट के लिए पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेंगी.

सोनम कपूर

अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम कपूर ने इस साल 8 मई को बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी. दोनों की शादी में पूरा बॉलीवुड झूमता नजर आया था जिसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाये हुए थे. फैशन आइकन सोनम कपूर का भी यह पहला करवा चौथ है.

नेहा धूपिया

नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने इसी साल गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. दोनों ने शादी के बाद सोशल मीडिया के माध्‍यम से अपनी शादी की जानकारी दी थी. नेहा का व्रत रखना तो बनता है. लेकिन नेहा धूपिया प्रेग्‍नेंट हैं ऐसे में हो सकता है वे इस साल व्रत न रखें लेकिन वे पति की लंबी आयु के लिए पूजा तो जरूर करेंगी.
युविका चौधरी

‘बिग बॉस’ विनर प्रिंस नरुला और अभिनेत्री युविका चौधरी की शादी इसी महीने हुई है. बिग बॉस के घर में ही दोनों का प्‍यार परवान चढ़ा था. युविका का ये पहला करवा चौथ है तो वे जरूर प्रिंस की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखने वाली हैं.

श्रिया सरन

एक्ट्रेस श्रिया सरन ने 12 मार्च को अपने रशियन ब्‍वॉयफ्रेंड आंद्रेई कोसचीव संग शादी की थी. शादी की सभी रस्‍मों को सीक्रेट रखा गया था. शादी की कुछ तसवीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. दोनों पिछले काफी समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया. श्रिया का भी ये पहला करवा चौथ है. वह अपने पति के लिए जरूर व्रत रखेंगी.

भारतीसिंह
देश भर में एक महिला कॉमेडियन के रूप में अपनी एक मजबूत पहचान बनाने वाली भारती सिंह ने पिछले साल के आखिरी महीने में हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पिछले 8 सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. शादी के बाद भारती का यह पहला करवाचौथ है. हर पल को खुलकर इंज्‍वॉय करनेवाली भारती के लिए यह करवा चौथ बेहद खास है.