#MeToo : जैकलीन फर्नांडिस ने कहा- ''यौन उत्पीड़क'' हर जगह हैं...

मुंबई : बॉलीवुड में चल रहे #MeToo कैपेंन के तहत कई बड़े नामों का खुलासा हो रहा है. हाल ही में सीनियर एक्‍ट्रेस और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने खुलासा किया कि एक शख्‍स ने उनका रेप करने की कोशिश की थी. वहीं विंटा नंदा ने आलोक नाथ पर यौन उत्‍पीड़न के आरोप […]

मुंबई : बॉलीवुड में चल रहे #MeToo कैपेंन के तहत कई बड़े नामों का खुलासा हो रहा है. हाल ही में सीनियर एक्‍ट्रेस और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने खुलासा किया कि एक शख्‍स ने उनका रेप करने की कोशिश की थी. वहीं विंटा नंदा ने आलोक नाथ पर यौन उत्‍पीड़न के आरोप लगाये हैं. अब अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का बयान सामने आया है. जैकलीन ने कहा है कि ‘यौन उत्पीड़न फिल्म जगत से जुड़ा एक विशेष मुद्दा नहीं है क्योंकि ‘यौन उत्पीड़क’ हर जगह है.’ ‘कभी-कभी हमारे अपने घर’ में भी होते हैं.

फिल्म जगत में चल रहे #MeToo अभियान के बारे में पूछे जाने पर जैकलीन ने कहा कि इस समय जो हो रहा है उस पर बाचतीत के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. अभिनेत्री ने कहा कि पूरा मुद्दा सेक्स के बारे में नहीं है बल्कि यह शक्ति संघर्ष के बारे में है.

जैकलीन ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमें याद है कि लैंगिक चर्चा एक ऐसा संवाद है जो लंबे समय से लंबित है. इसे हमे फिल्म उद्योग तक सीमित नहीं रखना चाहिए. यह एक ऐसा संवाद है जिस पर लंबे समय से हमारे समाज में भी चर्चा नहीं हुई है.’

उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, दुखद सचाई है कि यौन उत्पीड़क हमारे चारों तरफ हैं. कभी-कभी वे हमारे अपने घर में भी मिल जाते हैं.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >