सलमान खान से नाराज हैं जैकलीन फर्नांडीज? क्‍या ''भारत'' है वजह

सलमान खान अपनी फिल्‍म को ‘भारत’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वे इस फिल्‍म की शूटिंग को लेकर फिलहाल वे माल्‍टा में हैं. लेकिन इस बीच खबरें आ रही हैं कि फिल्‍म ‘किक’ और ‘रेस 3’ में दबंग खान संग रोमांस कर चुकीं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज उनसे नाराज चल रही हैं. हर […]

सलमान खान अपनी फिल्‍म को ‘भारत’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वे इस फिल्‍म की शूटिंग को लेकर फिलहाल वे माल्‍टा में हैं. लेकिन इस बीच खबरें आ रही हैं कि फिल्‍म ‘किक’ और ‘रेस 3’ में दबंग खान संग रोमांस कर चुकीं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज उनसे नाराज चल रही हैं. हर कोई जानना चाहता है कि ऐसा क्‍या हुआ कि जैकलीन सलमान से नाराज हो गई हैं. खबरों की मानें तो इसकी वजह फिल्‍म ‘भारत’ है.

अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडीज सलमान खान से फिल्‍म ‘भारत’ को लेकर नाराज हैं.’ इस बात से सभी वाकिफ हैं कि इस फिल्‍म के लिए पहले प्रियंका चोपड़ा को फाइनल किया गया था.

लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने अचानक इस फिल्‍म से खुद को अलग कर लिया, जिसकी वजह अमेरिकन सिंगर निक जोनास से उनकी सगाई को बताया गया. इसके बाद ‘भारत’ के लिए नयी हीरोईन की खोज को लेकर चर्चा होने लगी. इसके बाद फिल्‍म के डायरेक्‍टर अली अब्‍बास जफर और सलमान खान ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ को साइन कर लिया.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार जैकलीन इसी बात को लेकर नाराज हैं कि सलमान ने भारत में उन्‍हें ने लेकर कैटरीना कैफ को लिया. बताया जा रहा है कि रेस 3 के बाद जैकलीन किसी बड़े बजट की फिल्‍म में काम करना चाहती थीं लेकिन सलमान ने उन्‍हें भारत में उन्‍हें मौका ने देकर कैटरीना को साइन किया. जैकलीन को उम्‍मीद थी सलमान इस फिल्‍म के लिए उनसे संपर्क करेंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.

बता दें कि फिल्‍म भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा बागी 2 एक्‍ट्रेस दिशा पाटनी नजर आयेंगी. इसके लिए दिग्‍ग्‍ज अदाकारा तब्‍बू भी इस फिल्‍म का हिस्‍सा होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >