मशहूर अभिनेत्री रीता भादुड़ी का निधन, दिल का दौरा पड़ने से मौत

फिल्‍म और टीवी जगत से एक बुरी खबर आई हैं. दिग्‍गज अभिनेत्री रीता भादुड़ी अब हमारे बीच नहीं रहीं. ‘निमकी मुखिया’ में दादी के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई जानीमानी अदाकारा ने 17 जुलाई को अंतिम सांस ली. वे 62 साल की थीं. अभिनेता शिशिर शर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट कर उनके निधन की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2018 10:03 AM

फिल्‍म और टीवी जगत से एक बुरी खबर आई हैं. दिग्‍गज अभिनेत्री रीता भादुड़ी अब हमारे बीच नहीं रहीं. ‘निमकी मुखिया’ में दादी के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई जानीमानी अदाकारा ने 17 जुलाई को अंतिम सांस ली. वे 62 साल की थीं. अभिनेता शिशिर शर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट कर उनके निधन की जानकारी दी है.उन्होंनेबॉलीवुड में एक अलग पहचान हासिल की थी. भादुड़ी पिछले 10 दिन से जुहू के सुजय अस्पताल में भर्ती थी. देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

अदाकारा की भतीजी मिनी भादुड़ी ने कहा , ‘उन्हें किडनी की बीमारी थी और उनके कई अंग कमजोर हो गए थे. दिल का दौरा पड़ने से कल देर रात एक बजकर 45 मिनट पर उनका निधन हो गया.

शिशिर शर्मा अपने लिखा,’ हमें यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि रीता भादुड़ी अब हमारे बीच नहीं रहीं. उनका अंतिम संस्‍कार 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे अंधेरी ईस्‍ट, क्रिमेशन ग्राउंड, पारसी वाडा रोड मुंबई में किया जायेगा. हमें काफी दुख है कि हमने एक शानदार इंसान को हमारे बीच से खो दिया… हम सबके लिए वह एक मां की तरह थीं. हम आपको बहुत मिस करेंगे मां.’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दिनों रीता भादुड़ी की सेहत में गिरावट आई थी. उनकी किडनी में समस्या बताई जा रही थी. इस वजह से उन्हें हर दूसरे दिन डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था. खराब सेहत के बावजूद रीता अपनी शूटिंग को पूरी कर रही थीं. जब भी उन्‍हें खाली समय मिलता वे सेट पर ही आराम करती थीं.

रीता हालिया शो ‘निमकी मुखिया’ के अलावा कुमकुम, छोटी बहू, हसरतें और अमानतें जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्‍होंने टीवी सीरीयलों के अलावा ‘घर हो तो ऐसा’, ‘बेटा’, ‘लव’, ‘रंग’, ‘तमन्‍ना’, ‘अनुरोध’, ‘फूलन देवी’, ‘दलाल’ और ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’ जैसी कई फिल्‍मों में काम किया है.

Next Article

Exit mobile version