सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर, ननद ने कहा- फाइटर हैं, जीतकर बाहर आयेंगी…

सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर है और फिलहाल न्‍यूयॉर्क में उनका इलाज चल रहा है. उन्‍होंने बुधवार को जैसे ही इस बारे में जानकारी दी उनके फैंस सन्‍न रह गये. हर कोई उनकी सलामती की दुआ कर रहा है. एक भावुक पोस्‍ट करते हुए सोनाली ने लिखा कि कैंसर फैलता गया जिसका हमें सचमुच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 10:49 AM

सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर है और फिलहाल न्‍यूयॉर्क में उनका इलाज चल रहा है. उन्‍होंने बुधवार को जैसे ही इस बारे में जानकारी दी उनके फैंस सन्‍न रह गये. हर कोई उनकी सलामती की दुआ कर रहा है. एक भावुक पोस्‍ट करते हुए सोनाली ने लिखा कि कैंसर फैलता गया जिसका हमें सचमुच पता नहीं चला. उन्होंने कहा, ‘लगातार हो रहे दर्द के चलते कुछ जांच कराई गईं जिसमें यह चौंकाने वाली बात सामने आई. अब सोनाली की ननद सृष्टि आर्या का बयान सामने आया है.

स्‍पॉटब्‍वॉय.कॉम से बातचीत में सृष्टि ने सोनाली की बीमारी के बारे में बात करते हुए कहा कि यह सब अचानक हुआ. ऐसी बातें अचानक से ही होती है.

उन्‍होंने बातचीत में आगे कहा,’ सोनाली एक फाइटर हैं. वो इससे जरूर जीतकर बाहर आयेंगी. वो बहुत आशावादी हैं.’ सृष्टि ने न्‍यूयॉर्क जाने के बारे में कहा कि, मैं न्‍यूयॉर्क जाती रहती हूं. हम सब सोनाली के काफी करीबी हैं हम सब उससे मिलने जरूर जायेंगे. बता दें कि सोनाली के साथ उनके पति गोल्‍डी बहल और उनका बेटा रणवीर भी उनके साथ है.

यहां भी पढ़ें : जानिये, सोनाली बेंद्रे को कौन सा कैंसर हुआ है और यह कितना खतरनाक है ?

सोनाली की इस बीमारी के बारे में जैसी ही बॉलीवुड सेलीब्रिटीज को पता चला वे सोनाली के जल्‍द ठीक होने की दुआ करने लगे. करण जौहर ने ट्वीट किया- सोनाली एक Solid Soul और True Fighter हैं. मैं दुआ करता हूं.’ रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, अर्जुन कपूर, आफताब शिवदसानी और नेहा धूपिया जैसे कई सितारों ने सोनाली के जल्‍द से जल्‍द से स्‍वस्‍थ होने की कामना की है.

सोनाली को 90 के दशक में आई “सरफरोश’, “दिलजले” और “डुप्लीकेट” जैसी फिल्मों में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. वह टीवी रिएलटी शो ‘इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज’ में जज की भूमिका में नजर आ रही थी. वह इस शो को बीच में ही छोड़ इलाज के लिए न्यूयॉर्क चलीं गई हैं. उन्होंने फिल्मकार गोल्डी बहल से शादी की थी. दोनों का 13 वर्षीय एक बेटा है.