‘अक्षय खन्ना के लिए मैं भी पागल थी’, धुरंधर के स्टार पर करीना कपूर का पुराना खुलासा फिर वायरल
Kareena Kapoor: करीना कपूर का एक पुराना वीडियो फिर सुर्खियों में है, जिसमें वे बताती हैं कि स्कूल के दिनों में अक्षय खन्ना सभी लड़कियों के क्रश थे और वे भी उनके पीछे पागल थीं. अक्षय की फिल्म ‘धुरंधर’ की चर्चा के बीच यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Kareena Kapoor: अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ की वजह से चर्चा में हैं. फिल्म में उनका किरदार डकैत रहमान बेहद खतरनाक और करिश्माई बताया जा रहा है. फिल्म का उनका वायरल एंट्री डांस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
इसी बीच अभिनेत्री करीना कपूर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साल 2004 में फिल्म ‘हलचल’ के प्रमोशन के दौरान करीना ने खुलकर कहा था कि वह अक्षय की बड़ी फैन थीं. उन्होंने बताया, “मैंने अक्षय की फिल्म ‘हिमालयपुत्र’ कम से कम 20 बार देखी है. उस समय मैं स्कूल में थी और अक्षय खन्ना सभी लड़कियों के क्रश थे. मैं भी उनके पीछे पूरी तरह पागल थी.”
जब करीना ने की थी अक्षय खन्ना की तारीफ
करीना ने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा, “अक्षय बहुत प्यारे, मनमोहक और बेहतरीन इंसान हैं. उनके लिए काफी लड़कियां पागल थी, उन्में से एक मैं भी थी. वे शानदार अभिनेता हैं. हॉलीवुड जाने के लिए सबसे परफेक्ट इंसान वही हैं. वह बहुत क्यूट हैं.”
Kareena kapoor about akshay khanna in 2004… "Akshay khanna is the right person to go to hollywood" ❤️👍#AkshayeKhanna #Dhurandhar #KareenaKapoor pic.twitter.com/1rWMoE8aIG
— Tisha Patel (@pateltisha22) December 9, 2025
फिल्म ‘हलचल’ का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. यह मलयालम फिल्म ‘गॉडफादर’ का हिंदी रीमेक थी. फिल्म में अक्षय खन्ना और करीना कपूर के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, अमरीश पुरी और परेश रावल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यह फिल्म दो दुश्मन परिवारों के बीच की कॉमेडी पर आधारित थी.
छावा में औरंगजेब के रोल से सबको किया इंप्रेस
वर्कफ्रंट की बात करें तो, 2025 की शुरुआत में अक्षय खन्ना ने ‘छावा’ में औरंगजेब का किरदार निभाकर दर्शकों को चौंका दिया. अब वह ‘धुरंधर’ में खलनायक बने हैं और उनके लुक की झलक पहले ही वायरल हो चुकी है. इसके अलावा, अक्षय फिल्म ‘महाकाली’ में शुक्राचार्य की भूमिका में नजर आएंगे.
करीना कपूर खान आगामी फिल्म ‘दायरा’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार करेंगी. फिल्म में उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे और यह फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है.
