Rj Mahvash की बॉलीवुड में हुई रोमांटिक एंट्री, ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ में पंचायत के सचिव जी उर्फ जितेंद्र कुमार संग करेंगी रोमांस

Rj Mahvash: सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर आरजे महवश अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. उनकी पहली फिल्म ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ की घोषणा हो चुकी है, जिसमें वह वेब सीरीज पंचायत के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार के साथ नजर आएंगी.

By Shreya Sharma | December 10, 2025 3:06 PM

Rj Mahvash: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश अब बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं. आरजे महवश लंबे समय से लाइमलाइट में बनी हुई थी और अब आखिरकार उनका बॉलीवुड डेब्यू भी तय हो गया है. उनकी पहली फिल्म का नाम ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ है, जिसकी घोषणा ऑफिशियली हो गई है. इस फिल्म को कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का अनाउंसमेंट एक छोटे वीडियो के साथ किया गया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा बढ़ा दी.

जितेंद्र कुमार संग बनेगी नई जोड़ी

इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में महवश के अपोजिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार नजर आने वाले है. वीडियो में जितेंद्र कुमार की ही आवाज सुनाई देती है, जो फिल्म के किरदारों ‘गुलाब हकीम’ और ‘नगमा’ की कहानी की झलक दिखाते है. जितेंद्र गुलाब का किरदार निभा रहे हैं, जबकि महवश नगमा के रोल में नजर आएंगी. 

गुलाब-नगमा की अनोखी लव स्टोरी

वीडियो शेयर करते हुए रेमो डिसूजा ने लिखा, “गुलाब और नगमा की मोहब्बत… एक ऐसा प्यार, जिसमें जान कम, पर जुनून ज्यादा है. गुलाब मोहब्बत में दीवाना है और नगमा कुदरत का एक अनोखा रंग. प्यार कभी धड़कता है, तो कभी जिद करता है… और उसी जिद में कहानी टेढ़ी भी होती है और प्यारी भी.” इस लाइन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक ऐसी लव स्टोरी है, जिसमें रोमांस के साथ-साथ मजेदार ट्विस्ट और हल्की-फुल्की कॉमेडी भी देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Movie: ‘धुरंधर’ की सफलता पर आर माधवन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैंने पहले ही इसे महसूस किया था’

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Worldwide Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, दुनियाभर में 200 करोड़ी क्लब के करीब पहुंची फिल्म, देखें कलेक्शन

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: रणविजय-परी की शादी टूटते ही घर में आया नया तूफान, नॉयना चलेगी सुसाइड की चाल, बिखर जाएगा तुलसी का संसार