Dhurandhar Box Office Collection Day 6: रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए रणवीर की ‘धुरंधर’ ने छठे दिन तोड़ी आमिर खान की फिल्म की दीवार, अब अगला टारगेट अजय देवगन

Dhurandhar Day 6 Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म ने छठे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ को पछाड़ दिया है. जानें कलेक्शन और रिकॉर्ड के बारे में सबकुछ.

Dhurandhar Box Office Collection Day 6: रणवीर सिंह स्टारर जासूसी थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाल दिखा रही है. पाकिस्तान में स्थापित इस एक्शन-पैक्ड स्पाई ड्रामा में रणवीर एक भारतीय जासूस की भूमिका में हैं, जो ल्यारी के आतंकी नेटवर्क में घुसपैठ करता है. फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह मल्टीस्टारर फिल्म दर्शकों और क्रिटिक्स, दोनों की पसंदीदा बन चुकी है.

फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई भी शानदार है. आइए जानते हैं ‘धुरंधर’ के डे 6 कलेक्शन और रिकार्ड्स.

धुरंधर की छठे दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई

Sacnilk report

Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलीज के छठे दिन रात 7 बजे तक फिल्म ने करीब ₹15.07 करोड़ की कमाई कर ली. इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन ₹168.32 करोड़ तक पहुंच गया है. नाइट शोज खत्म होने के बाद यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है.

‘धुरंधर’ ने तोड़ा आमिर खान की फिल्म का लाइफटाइम रिकॉर्ड

फिल्म ने अपनी तेजी से बढ़ती कमाई के साथ आमिर खान की 2025 की सफल फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (₹167.46 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.

अब ‘धुरंधर’ का अगला लक्ष्य अजय देवगन की ‘रेड 2’ (₹173.44 करोड़) का भारतीय लाइफटाइम कलेक्शन पार करना है.

अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस पर अमीषा पटेल का रिएक्शन

फिल्म में अक्षय खन्ना का निभाया गया पाकिस्तानी अपराधी और नेता रहमान डकैत का किरदार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. उनके अभिनय की जमकर तारीफें हो रही हैं.

एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं. उन्होंने अक्षय के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “तब भी महान और अब तो और भी महान! ये हैं अक्षय खन्ना, जिन्हें मैं प्यार से अक्शु कहती हूं. बिल्कुल विनम्र, बिना किसी घमंड के। उन्हें शायद ये भी नहीं पता कि उन्होंने 2025 में अपनी परफॉर्मेंस से पूरे देश को दीवाना बना दिया है!”

यह भी पढ़ें- Dhurandhar में ‘मेजर इकबाल’ बने अर्जुन रामपाल ने 26/11 आतंकी हमले का दर्दनाक सीन शूट करने पर किया रिएक्ट, कहा- सबसे मुश्किल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >