Pathaan 2: शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ के सीक्वल पर लगी मुहर, दुबई इवेंट में SRK बोले- मेरे लिए जिंदगी बदल देने वाले पल हैं

Pathaan 2: शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ का सीक्वल ऑफिशियली अनाउंस हो गया है. इसका खुलासा किसी फिल्मी इवेंट नहीं, बल्कि दुबई के एक रियल एस्टेट लॉन्च इवेंट में हुआ. आइए पूरी डिटेल्स बताते हैं.

By Sheetal Choubey | December 10, 2025 1:57 PM

Pathaan 2: शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ का सीक्वल ‘पठान 2’ अब ऑफिशियली कन्फर्म हो गया है. इसकी अनाउंसमेंट किसी फिल्म इवेंट में नहीं, बल्कि दुबई में हुए एक रियल एस्टेट लॉन्च के दौरान हुई. इस इवेंट में शाहरुख खान खुद मौजूद थे. स्टेज पर डेवलपर ने कहा, “हर ब्लॉकबस्टर का सीक्वल बनता है… और ‘पठान 2’ आ रही है.” यह सुनते ही फैंस बेहद खुश हो गए. इवेंट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

यहां देखें इवेंट का वीडियो-

धुरंधर की सफलता के बाद स्पाई फिल्म से बढ़ी उम्मीदें

सोशल मीडिया पर कई फैंस इस अनाउंसमेंट को यश राज फिल्म्स के बढ़ते स्पाई यूनिवर्स से जोड़ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म का सीक्वल, ये तो रिकॉर्ड तोड़ देगी.” दूसरे ने कहा, “धुरंधर की सफलता के बाद अब हर स्पाई फिल्म से उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई हैं. पठान 2 की हाइप अभी से बहुत ज्यादा है.” कुछ लोगों ने तो ये भी अनुमान लगाया कि “अगर ‘अल्फा’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में SRK दिखाई दिए, तो समझ लेना कि ‘पठान 2’ पूरी तरह कन्फर्म है.”

शाहरुख खान: “ये मेरे लिए जिंदगी बदल देने वाले पल हैं”

इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने अपनी हाल की पर्सनल और प्रोफेशनल उपलब्धियों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “लंदन में मेरी DDLJ की कांस्य मूर्ति लगाई गई है, मैंने नेशनल अवॉर्ड जीता है और अब दुबई में एक बिल्डिंग मेरे नाम पर है. मेरे माता-पिता अगर स्वर्ग से देख रहे होंगे तो उन्हें मुझ पर गर्व हो रहा होगा. ये मेरे लिए जिंदगी बदल देने वाले पल हैं.”

यह भी पढ़ें- Dhurandhar में खूंखार ‘रहमान डकैत’ की ऑन-स्क्रीन पत्नी बनी सौम्या टंडन ने अक्षय खन्ना संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- वह बहुत ही अंडरप्ले करते हैं