रिलीज होने से पहले ही हिट हुई ''रेस 3'', तोड़ा ''दंगल'' का भी रिकॉर्ड

सलमान खान की फिल्मों की बात करें तो बीते कुछ सालों में इनकी फिल्में कमाल की रही हैं…अब बात ‘भाईजान’ (2015) फिल्म की हो या फिर ‘टाइगर जिन्दा है’ (2017) की दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी बेहतरीन छाप छोड़ी और दर्शकों का प्यार भी खूब बटोरा. इस बार फिर से ईद में […]

सलमान खान की फिल्मों की बात करें तो बीते कुछ सालों में इनकी फिल्में कमाल की रही हैं…अब बात ‘भाईजान’ (2015) फिल्म की हो या फिर ‘टाइगर जिन्दा है’ (2017) की दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी बेहतरीन छाप छोड़ी और दर्शकों का प्यार भी खूब बटोरा.

इस बार फिर से ईद में सलमान की अगली फिल्म ‘रेस 3’ कुछ ऐसा ही धमाल मचाने आ रही है. हालांकि फिल्म 15 जून को रिलीज होने वाली है लेकिन रिलीज से पहले ही ‘रेस 3’ हिट हो चुकी है. कई लोगों ने तो पहले ही अपनी टिकटें भी बुक कर ली हैं.

डीएनए की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने आमिर की ‘दंगल’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है और फिल्म की सैटेलाइट राइट्स लगभग 130 करोड़रुपये में बिके हैं. फिल्म ने अपनी प्रॉडक्शन काॅस्ट वसूल ली है.

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें सलमान जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं और साथ ही अनिल कपूर और जैकलीन का भी अंदाज दर्शकों के होश उड़ाने वाला है. इनके अलावा फिल्म में बॉबी देऑल, डेजी शाह और शाकिब सलीम हैं. शाकिब इससे पहले 2011 में आयी फिल्म ‘मुझसे फ्रैंडशिप करोगे’ में लीड रोल में अपनी डेब्यू कर चुके हैं.

बहरहाल, ‘रेस 3’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अब देखना यह है कि फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों में अपना जादू कायम रख पाने में सफल होती है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >