शूटिंग से टाइम निकालकर जैकलीन संग बुलेट में घूमने निकले सलमान खान, देखें वीडियो

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान इनदिनों कश्‍मीर में हैं और अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘रेस 3’ की शूटिंग कर रहे हैं. वे यहां ‘अल्‍लाह दुहाई है’ सॉन्‍ग के कुछ हिस्‍सों की शूटिंग कर रहे हैं. सलमान एक जिंदा दिल इंसान है और अक्‍सर शूटिंग के लोकेशन पर जमकर इंज्‍वॉय करते हैं. इस बार उन्‍होंने बाइक में […]

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान इनदिनों कश्‍मीर में हैं और अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘रेस 3’ की शूटिंग कर रहे हैं. वे यहां ‘अल्‍लाह दुहाई है’ सॉन्‍ग के कुछ हिस्‍सों की शूटिंग कर रहे हैं. सलमान एक जिंदा दिल इंसान है और अक्‍सर शूटिंग के लोकेशन पर जमकर इंज्‍वॉय करते हैं. इस बार उन्‍होंने बाइक में हाथ आजमाने का फैसला किया और हीरोइन जैकलीन फर्नांडीज के साथ बुलेट पर निकल पड़े.

सलमान मस्‍ती से बाइक चला रहे हैं और उन्‍होंने कानून का पालन करते हुए हेलमेट भी पहन रखा है. यहीं नहीं, सलमान ने जो टीशर्ट पहन रखी है उस पर 2712 लिखा हुआ था. सलमान का जन्‍मदिन 27 दिसंबर को होता है.

https://www.instagram.com/p/BiCnZoxBydz/

सलमान ने एलओसी क‍रगिल में बाइक चलाई और वे बाइक चलाते हुए जबरदस्‍त लग रहे थे. जैकलीन फर्नांडीज ने ब्‍लैक जैकेट और ब्‍लैक जींस पहन रखी थी और वे सलमान के साथ बाइक राइड का भरपूर आनंद ले रही हैं. जैकलीन के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी.

जैकलीन को खुशी हो भी क्‍यों न, सलमान कितनी ही एक्‍ट्रेसेस के साथ काम करते हैं लेकिन ऐसा बहुत कम ही होता है कि असल जिंदगी में भी वे उनकी बैकसीट पर नजर आ सकें.

इस वीडियो में लद्दाख की हसीन वादियां नजर आ रही हैं. बता दें कि सलमान ‘रेस 3’ में सलमान खान एक्‍शन अंदाज में नजर आयेंगे. फिल्‍म में सलमान और जैकलीन के अलावा डेजी शाह, बॉबी देओल, साकिब सलीम और अनिल कपूर भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्‍म को रेमो डिसूजा डायरेकट कर रहे हैं और ईद के मौके पर रिलीज होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >