जैकी श्राफ ने खोला खुद का राज, बॉलीवुड की इन तीन एक्ट्रेस को लेकर था उनका क्रश

मुंबई : अभिनेता जैकी श्राफ ने नेहा धूपिया को एक चैट शो में अपने कई निजी अनुभवों के बारे बताया. नेहा धूपिया के चैट शो बीएफएफ में जैकी श्राफ एक्ट्रेस जूही चावला के साथ शामिल हुए थे. बीएफएफ में जैकी श्राफ ने बताया कि किन एक्ट्रेस के प्रति उनका क्रश रहा है. उन्होंने बताया कि […]

मुंबई : अभिनेता जैकी श्राफ ने नेहा धूपिया को एक चैट शो में अपने कई निजी अनुभवों के बारे बताया. नेहा धूपिया के चैट शो बीएफएफ में जैकी श्राफ एक्ट्रेस जूही चावला के साथ शामिल हुए थे. बीएफएफ में जैकी श्राफ ने बताया कि किन एक्ट्रेस के प्रति उनका क्रश रहा है. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड की तीन अभिनेत्रियों के प्रति उनका क्रश यानी आकर्षण रहा, इसमें उन्होंने जूही चावला, माधुरी दीक्षित और डिंपल कपाड़िया का नाम लिया. जैकी श्राफ ने इन तीनों एक्ट्रेस के साथ कई फिल्मों में काम किया है.

हालांकि जैकी श्राफ ने चैट शो में यह भी स्पष्ट किया कि इसका कुछ और मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि यह नार्मल क्रश था न कि सिरियस. जैकी श्राफ ने इस चैट शो में अपने बिंदास एटीट्यूड की बातें शेयर कीं. उन्होंने यह भी बताया कि एक फिल्म को उन्होंने सिर्फ इस वजह से ठुकरा दिया था, क्योंकि उसके एक दृश्य में उन्हें बिकनी पहननेे को कहा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >