मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मलहोत्रा ने पंजाब नेशनल बैंक के 11, 500 करोड़ रुपये के घोटाले में सफाई दी है. आज मीडिया के सामने आकर उन्होंने कहा कि मेरा कांट्रेक्ट एक साल पहले खत्म हो चुका है. यह मामला हमसे संबंधित नहीं है. हम इस पर कुछ नहीं कह सकते हैं. सिद्धार्थ मलहोत्रा से पहले कल प्रियंका चोपड़ा के प्रवक्ता का बयान अाया था कि वे नीरव मोदी की कंपनी से कांट्रेक्ट तोड़ने पर विचार कर रही हैं.
सिद्धार्थ मलहोत्रा की फिल्म अय्यारी आज ही रिलीज हुई है, जिसकी सफलता उनके लिए मायने रखती है. ऐसे में इस विवाद से उन्होंने आज अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की है.
उल्लेखनीय है कि डायमंड व ज्वेलरी कारोबारी नीरव मोदी की कंपनी ने कई बॉलीवुड व हॉलीवुड सेलिब्रिटी को समय-समय पर अपना ब्रांड अंबेसेडर बनाया है. प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, लीजा हैडन, जैकलीन फर्नांडीस नीरव मोदी के ब्रांड को प्रमोट कर चुकी हैं. उसकी ज्वेलरी कई बड़ी हस्तियां पसंद करती रही हैं. इसमें हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंसलेट व अन्य शामिल हैं.
