Bigg Boss 19: बहस के बाद हाथापाई पर उतर आईं अशनूर और तान्या, टास्क के बीच हुई जोरदार झड़प, वीडियो वायरल
Bigg Boss 19: हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें तान्या और अशनूर के बीच तीखी बहस देखने को मिली. हालांकि यह बहस इतनी बढ़ गई कि टास्क के बीच दोनों के बीच हाथापाई हो गई, जिसके बाद सभी घरवाले हैरान रह गए.
Bigg Boss 19: जैसे-जैसे शो आपने फिनाले के करीब आ रहा है, वैसे-वैसे घर के अंदर माहौल पहले से ज्यादा गर्म होता जा रहा है. जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स जीत के लिए अपनी स्ट्रेटजी से खेल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ घर के अंदर बहस और झगड़े भी तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं. इसी बीच शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. इस प्रोमो में तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच जबरदस्त तकरार देखने को मिली और यह इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई जैसी स्थिति बन गई. इस घटना ने बाकी घरवालों को भी हक्का-बक्का कर दिया और घर का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया.
अशनूर ने मारा तान्या को?
प्रोमो के शुरुआत में तान्या ने अशनूर से कहा, ‘तेरी असलियत तो पूरा इंडिया देख रहा है.’ फिर अशनूर जवाब देती है, ‘फेक नैरेटिव बाद में सेट करो.’ तब तान्या गुस्से में कहती है, ‘मारने के बाद तुमने सॉरी तक नहीं बोला.’ जवाब में अशनूर कहती हैं, ‘मैं किस बात का तुमको सॉरी कहूं तान्या?’ इसके बाद वो क्लिप दिखाई गई, जिसमें टास्क के समय अशनूर तान्या को मारती है और कहती है, ‘सॉरी मैंने नहीं देखा.’ इसके बाद तान्या ने कहा, ‘कोई रिस्पेक्ट नहीं करेगा अगर तुम ऐसे मारोगी तो.’ फिर अशनूर ने कहा, ‘कोई आपकी भी रिस्पेक्ट नहीं करेगा.’
अशनूर कौर का दिखा नया रूप
बात यहीं खत्म नहीं हुई, इसके बाद तान्या ने पलटकर जवाब दिया कि ‘मेरी तो बहुत रिस्पेक्ट है, कभी बाहर आकर देखो.’ फिर अशनूर कहती है, ‘जब लोग अंदर कुछ नहीं कर सकते, तब ही बाहर की धमकियां देते है.’ इसके बाद शहबाज बाहर सोफे पर बैठे अशनूर के बारे में कहते दिखे, ‘उसने मार के बोला कि मुझे पता नहीं लगा, जान-बूझ के. वो तो पूरा पता चल रहा था.’
