Bigg Boss 19 वीकेंड का वार में दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, फॉलोअर कहने पर सलमान के सामने फूट-फूट कर रोने लगी नीलम गिरी
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में इस बार खूब ड्रामा देखने को मिला. शो के नए प्रोमो में नजर आया कि घरवालों ने भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरि को 'फॉलोअर' कहकर टारगेट किया, जिससे उनका सब्र टूट गया और वो सलमान खान के सामने फूट-फूटकर रो पड़ी.
Bigg Boss 19: टीवी का सबसे चर्चित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस वक्त काफी सुर्खियों में है. हर वीकेंड की तरह इस बार भी सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई और साथ ही कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर तारीफ भी की. शनिवार के एपिसोड में सलमान ने सभी को उनके गेम का रियलिटी चेक दिया था. वहीं, रविवार के एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी की आंखों से आंसू निकलते दिखे. वजह यह रही कि घर के कई सदस्य उन्हें ‘फॉलोअर’ बता रहे हैं.
सलमान ने कराया लीडर-फॉलोअर टास्क
प्रोमो के अनुसार, सलमान खान ने घरवालों के सामने एक टास्क दिया, जिसमें उन्हें यह बताना था कि कौन-सा कंटेस्टेंट लीडर है और कौन सिर्फ फॉलोअर. इस दौरान सभी सदस्यों को किसी एक कंटेस्टेंट की तस्वीर लेकर लीडर या फॉलोअर कैटेगरी में लगाना था. यहीं से घर का माहौल गरमा गया और कई सदस्य आपस में भिड़ते दिखे. इस टास्क में कुनिका सदानंद ने अवेज दरबार का नाम लेते हुए कहा कि उनका कोई स्टैंड नहीं है. वहीं, नीलम गिरी ने अभिषेक बजाज को फॉलोअर की लिस्ट में डालते हुए कहा कि “ये हमेशा बुद्धू जैसे लगते हैं.” इसके अलावा अमाल मलिक ने भी अभिषेक को ही फॉलोअर बताया.
नीलम का टूटा सब्र
जब बात नीलम की शुरू हुई, तब कई घरवालों ने उनका नाम लिया. अशनूर कौर ने नीलम को फॉलोअर बताया और कहा कि उनकी असली पर्सनैलिटी अभी तक सामने नहीं आई है. इसके अलावा अभिषेक और अवेज ने भी नीलम को फॉलोअर की कैटेगरी में डाल दिया. लगातार टारगेट किए जाने के बाद नीलम का सब्र टूट गया और उन्होंने सबके सामने चिल्लाते हुए कहा, “भेड़ चाल में चलना बंद करो.” नीलम का कहना था कि घरवाले जानबूझकर उन्हें निशाना बनाते हैं और हमेशा ऐसा ही करेंगे. इस दौरान वह भावुक हो गई और सलमान खान के सामने फूट-फूटकर रो पड़ी. ‘बिग बॉस’ में हर कंटेस्टेंट अपने गेम को लेकर गंभीर है, लेकिन आरोप और रणनीति के बीच रिश्ते बिगड़ते भी नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने दिया रियालिटी चेक, गौरव खन्ना को कही बड़ी बात, इन 2 को दिया वेकअप कॉल
