Year Ender 2025: पावर स्टार से अरविंद अकेला कल्लू तक, साल 2025 में इन फिल्मों ने दर्शकों के बीच मचाया तहलका, देखें लिस्ट
Year Ender 2025: साल 2025 भोजपुरी सिनेमा के लिए यादगार रहा. ‘डंस’, ‘राजाराम’, ‘रिश्ते’, ‘जान’ और ‘बजरंगी’ जैसी फिल्मों ने दर्शकों के बीच बवाल मचा दिया. दमदार कहानियों, शानदार एक्टिंग और मनोरंजन से भरपूर कंटेंट ने फैंस को बांधे रखने में कामयाब रही और इंडस्ट्री को नई पहचान दी.
Year Ender 2025: साल 2025 भोजपुरी सिनेमा के लिए किसी त्योहार से कम नहीं रहा. पूरे साल दर्शकों को एक से बढ़कर एक फिल्में देखने को मिली. कहीं जबरदस्त एक्शन, कहीं रोमांचक कहानी, तो कहीं दिल छू लेने वाली इमोशनल स्टोरीलाइन. बड़े स्टार्स की फिल्मों ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिए, लेकिन कई फिल्मों ने अपनी दमदार कहानी और शानदार परफॉर्मेंस के दम पर सबको चौंका दिया. इसी बीच आइए जानते हैं 2025 की वो भोजपुरी फिल्में, जो पूरे साल चर्चा में रही और दर्शकों के बीच धमाल मचाया.
डंस
2025 की फिल्मों की बात हो और डंस का नाम न लिया जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता. खेसारी लाल यादव और स्वेता सेन की इस फिल्म ने अपनी अलग तरह की कहानी की वजह से दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में इंसान और सांप के बीच की अजीब-सी दोस्ती दिखायी गई है. कल्पना और भावनाओं का यह अनोखा मेल दर्शकों को बेहद पसंद आया.
मेरे जीवन साथी
28 फरवरी 2025 को रिलीज हुई अरविंद अकेला कल्लू और मेघा श्री की यह फिल्म उन लोगों के दिल तक पहुंची, जो सिनेमा में कहानी को अहमियत देते हैं. दहेज प्रथा जैसे संवेदनशील मुद्दे को रोमांस और इमोशन के साथ दिखाया गया, जो इसे बाकी फिल्मों से अलग बनाता है. फिल्म ने सिर्फ मनोरंजन नहीं किया, बल्कि समाज को सोचने पर मजबूर भी किया.
राजाराम
राजाराम एक ऐसी फिल्म रही जिसने थिएटर में बैठे दर्शकों को सीट से बांधकर रखा. फिल्म में खेसारी लाल दो बिल्कुल अलग-अलग अवतारों में नजर आए, एक शांत स्वभाव का साधु और दूसरा शक्तिशाली योद्धा. फिल्म में सस्पेंस भी था, तेज-तर्रार एक्शन भी और बैकग्राउंड म्यूजिक ने तो मानो कहानी में जान डाल दी.
रिश्ते
14 मार्च को होली के आसपास रिलीज हुई ‘रिश्ते’ ने त्योहार की रौनक को और बढ़ा दिया. खेसारी लाल यादव और रति पांडे की जोड़ी वाली यह फिल्म रिश्तों की बारीकियों को बेहद खूबसूरती से दिखाती है. कहानी शानदार, म्यूजिक अच्छा और पारिवारिक मूल्यों की प्रस्तुति इतनी सरल थी कि हर उम्र के दर्शकों ने इसे पसंद किया.
जान
कल्लू और निधि झा स्टारर ‘जान’ युवाओं की सोच और उनकी जिंदगी की उलझनों को बहुत नैचुरल तरीके से दिखाती है. फिल्म बेरोजगारी, समाज के दबाव, रिश्तों की मजबूती और प्यार की कशमकश को दिल छूने वाले अंदाज में पेश करती है. इसकी गीत-संगीत ने युवाओं के बीच इसे और पॉपुलर बना दिया.
बजरंगी
पवन सिंह के फैंस को इस फिल्म में एक ऐसा हीरो मिला जो गरीबों के लिए मसीहा बनकर खड़ा होता है. ‘बजरंगी’ में जबरदस्त एक्शन, भावनात्मक सीन्स और पवन सिंह–हर्षिता कश्यप की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने इसे एक ब्लॉकबस्टर बना दिया.
हमार नाम बा कन्हैया
4 जुलाई को रिलीज हुई इस क्राइम थ्रिलर में निरहुआ को एक ऐसे इंसान के रूप में दिखाया गया है जिसे बैंक डकैती के झूठे केस में फंसा दिया जाता है. फिल्म की पूरी कहानी इसी बात पर घूमती है कि कैसे वह खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करता है.
रुद्र-शक्ति
18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई विक्रांत सिंह और अक्षरा सिंह की ‘रुद्र-शक्ति’ अपने कॉन्सेप्ट की वजह से लोगों की फेवरेट बन गई. यह फिल्म पौराणिक भावनाओं को मॉडर्न स्टाइल में पेश करती है. एक्शन भी दमदार था और इमोशन भी भरपूर.
ये भी पढ़ें: Dhurandhar Movie: ‘धुरंधर’ की सफलता पर आर माधवन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैंने पहले ही इसे महसूस किया था’
