Tuntun Yadav New Bhojpuri Song: ‘दहाड़े हमार जिला बाघ जईसे’ में टुनटुन यादव की दहाड़ से कांपा एरिया, ब्लैक ड्रेस में रिया यादव ने चुराया दिल, वीडियो देखें

Tuntun Yadav New Bhojpuri Song: टुनटुन यादव का नया भोजपुरी सॉन्ग ‘दहाड़े हमार जिला बाघ जईसे’ RPT Music पर रिलीज हो गया है. गाने के म्यूजिक वीडियो में टुनटुन यादव ने दिखाई रंगदारी तो रिया यादव की खूबसूरती ने मचाया धमाल.

By Sheetal Choubey | January 10, 2026 7:23 PM

Tuntun Yadav New Bhojpuri Song Dahade Hamar Jila Bagh Jaise: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित सिंगर टुनटुन यादव का नया भोजपुरी गाना ‘दहाड़े हमार जिला बाघ जईसे’ रिलीज हो गया है. यह गाना यूट्यूब चैनल RPT Music पर लॉन्च होते ही दर्शकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में टुनटुन यादव के साथ अंकिता सिंह ने अपनी आवाज दी है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

म्यूजिक वीडियो में टुनटुन यादव के साथ रिया यादव नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. आइए गाने की डिटेल्स बताते हैं.

पहले यहां देखें म्यूजिक वीडियो-

‘दहाड़े हमार जिला बाघ जईसे’ की कहानी

‘दहाड़े हमार जिला बाघ जईसे’ के म्यूजिक वीडियो की कहानी में अंकिता सिंह की आवाज में रिया यादव टुनटुन से सवाल करती हैं कि वह इतना फेंक क्यों रहे हैं, जैसे किसी बाहुबली के लड़के हों. इसके जवाब में टुनटुन यादव अपने दबंग अंदाज में कहते हैं कि जब उनका जिला बाघ की तरह दहाड़ता है तो पूरा एरिया आग की तरह लहक जाता है.

टुनटुन यादव की रंगदारी छाई

वीडियो में टुनटुन यादव हमेशा की तरह रंगदारी और दबंग स्टाइल में नजर आते हैं, जो उनके फैंस को खासा पसंद आता है. वहीं, ब्लैक ड्रेस में रिया यादव बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं, जिनका स्टाइल और एक्सप्रेशन वीडियो का आकर्षण बढ़ा देते हैं.

फैंस के रिएक्शन

गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं. कोई टुनटुन यादव और अंकिता सिंह की दमदार आवाज की तारीफ कर रहा है, तो कोई रिया यादव की खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज का दीवाना हो गया है. कई यूजर्स ने इसे फुल एनर्जी वाला जिला-पावर सॉन्ग बताया है.

गाने की टीम

गाने के बोल उत्कर्ष उपाध्याय ने लिखे हैं, जबकि संगीतकार जयकुमार यादव और रौशन सिंह के म्यूजिक ने गाने को और भी दमदार बना दिया है. धर्मेंद्र यादव और वरुण यादव के निर्देशन में बना यह वीडियो पूरी तरह से मास ऑडियंस को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. कुल मिलाकर, ‘दहाड़े हमार जिला बाघ जईसे’ टुनटुन यादव के फैंस के लिए एक और पावरफुल भोजपुरी सॉन्ग साबित हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Khushi Kakkar New Bhojpuri Song Piyawa Se Fansi: खुशी कक्कड़ का नया भोजपुरी गाना ‘पियवा से फंसी’ हुआ रिलीज, वेस्टर्न लुक में सपना चौहान ने लूटी महफिल