Tuntun Yadav New Bhojpuri Song: टुनटुन यादव का “चिंता ना करिला जेल औरी बेल के” रिलीज, इंटरनेट पर मचा तहलका
Tuntun Yadav New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर टुनटुन यादव का नया गाना 'चिंता ना करिला जेल और बेल के' देसी स्वैग और दबंग स्टाइल से भरपूर है. वेव म्यूजिक के चैनल पर रिलीज यह सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस गाने को डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने सुना है. पढे़ं पूरी स्टोरी…
Tuntun Yadav New Bhojpuri Song: भोजपुरी लवर्स के लिए टुनटुन यादव एक और धमाकेदार सरप्राइज लेकर आये हैं. दबंग आवाज और देसी स्टाइल के लिए मशहूर टुनटुन यादव का नया भोजपुरी गाना “चिंता ना करिला जेल औरी बेल के” रिलीज हो गया है. यह गाना 14 जनवरी 2026 को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही यह गाना युवाओं के बीच चर्चा का विषय बन गया है. अब तक इस गाने पर एक लाख साठ हजार (खबर लिखे जाने तक) से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
वही दबंग स्टाइल, जो बन चुका है पहचान
इस गाने में टुनटुन यादव का वही रौबदार अंदाज देखने को मिलता है, जो उनके फैंस को खूब पसंद आता है. वीडियो में निशा पांडे फीमेल लीड के तौर पर नजर आ रही हैं. गाने के बोल उत्कर्ष उपाध्याय ने लिखे हैं और चमन सिंह के संगीत ने इसे पूरी तरह देसी रंग में ढाल दिया है. गाने की दमदार लिरिक्स ने इसे और भी दमदार बना दिया है. “जायदा बोले वाला के राख दिला रेल के, चिंता ना करिला जेल औरी बेल के” ये पंक्तियां दुश्मनों को खुली चुनौती देती नजर आती हैं. इंस्टाग्राम रील्स पर भी इस गाने पर जमकर वीडियो बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा यह स्पॉटिफाई, गाना और जियोसावन जैसे म्यूजिक ऐप्स पर भी उपलब्ध है.
धर्मेंद्र और वरुण ने किया है गाने को डायरेक्ट
गाने के वीडियो को वरुण यादव और धर्मेंद्र यादव ने मिलकर डायरेक्ट किया है. वहीं, इसकी डिजिटल मार्केटिंग लोकधुन ने संभाली है, जिसकी वजह से गाने को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. टुनटुन यादव को उनके फैंस ‘अहिरान स्टार’ और ‘यादव सम्राट’ के नाम से बुलाते हैं.
