Shrishti Bharti Bhojpuri Song: इंटरनेट पर रिलीज होते ही वायरल हुआ सृष्टि भारती का ‘लगाद भौजी जोड़ी’, तोषी द्विवेदी की मासूम गुजारिश ने जीता दिल

Shrishti Bharti Bhojpuri Song: सृष्टि भारती का नया भोजपुरी गाना ‘लगाद भौजी जोड़ी’ रिलीज हो गया है. जानिए गाने की कहानी, कास्ट, म्यूजिक और वीडियो की पूरी डिटेल.

By Sheetal Choubey | December 27, 2025 7:40 PM

Shrishti Bharti Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर सृष्टि भारती का नया भोजपुरी गाना ‘लगाद भौजी जोड़ी’ रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह गाना मासूम गुजारिश और हल्के-फुल्के रोमांस को खूबसूरती से पेश करता है. ऐसे में आइए इस गाने की खासियत और बाकी डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

भौजी से मासूम गुजारिश करते दिखीं तोषी द्विवेदी

गाने के म्यूजिक वीडियो में खूबसूरत एक्ट्रेस तोषी द्विवेदी नजर आ रही हैं. वीडियो में वह अपनी भाभी से प्यार भरे अंदाज में गुजारिश करती दिखाई देती हैं कि अब उनका कॉलेज खत्म हो चुका है और जैसे कलम और कॉपी की जोड़ी होती है, वैसे ही उनकी भी उनके बलम से जोड़ी बना दी जाए. गाने की कहानी सादगी और देसी भावनाओं से भरपूर है, जो दर्शकों को खासा पसंद आ रही है. वहीं, तोषी द्विवेदी की अदाएं और डांस मूव्स तो देखने लायक है.

यूजर्स का रिएक्शन

‘लगाद भौजी जोड़ी’ गाने को सुनने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर भर-भरकर रील्स और शॉर्ट्स बना रहे हैं. साथ ही कई कमेंट्स भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, “क्या गाना है, शानदार”. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “हिट है सांग”. बाकी अन्य ने हार्ट और फायर इमोजी बनाए.

गाने की पूरी टीम

‘लगाद भौजी जोड़ी’ के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जो गाने की थीम को बेहद शानदार और दिल से जोड़ने वाला बनाते हैं. वहीं श्याम सुंदर का संगीत गाने को और भी मजेदार बनाता है. वीडियो में शानदार डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस गाने की खूबसूरती बढ़ाते हैं. यह गाना SRK म्यूजिक के बैनर तले रिलीज किया गया है और यूट्यूब समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से व्यूज बटोर रहा है.

अब यह गाना हर उससे रिलेट कर रहा है, जो शादी के लिए बेकरार है और अपनी भाभी से शादी की बात बढ़ाने के लिए कहता है.

यह भी पढ़ें- Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का तड़कता-भड़कता गाना ‘जार लेब जवानी’ रिलीज, प्रियंका सिंह ने लगाया डांस और ग्लैमर का तड़का