Shivani Singh New Bhojpuri Song: शिवानी सिंह की आवाज में ‘नैहर में रखले बानी यार’ ने मचाया तहलका, सपना चौहान के ठुमकों पर फिदा हुए फैंस

Shivani Singh New Bhojpuri Song: शिवानी सिंह का नया भोजपुरी सॉन्ग ‘नैहर में रखले बानी यार’ IVY Yashi Music Hits पर रिलीज हो चुका है. सपना चौहान के ठुमकों और मजेदार बोलों ने फैंस का दिल जीत लिया.

By Sheetal Choubey | January 11, 2026 7:09 PM

Shivani Singh New Bhojpuri Song Naihar Mein Rakhle Bani Yaar: शिवानी सिंह का भोजपुरी सॉन्ग ‘नैहर में रखले बानी यार’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. यह गाना IVY Yashi Music Hits यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और आते ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

गाने के म्यूजिक वीडियो में खूबसूरत एक्ट्रेस सपना चौहान नजर आ रही हैं, जो अपनी दिलकश अदाओं और दमदार एक्सप्रेशन से फैंस का दिल जीत रही हैं. ऐसे में आइए इसकी खास बातें और टीम डिटेल्स देते हैं.

‘नैहर में रखले बानी यार’ की मजेदार कहानी

गाने की कहानी एक मजेदार ट्विस्ट के साथ आगे बढ़ती है, जहां सपना यह कहती नजर आती हैं कि अगर उनके पति सुधरने को तैयार नहीं हैं, तो उन्हें भी क्या फर्क पड़ता है. उन्होंने अपने मायके में पहले से ही एक और प्यार संभाल कर रखा है.

इस गाने के बोल बेहद चटपटे और मनोरंजक हैं, जो सीधे दर्शकों को कनेक्ट करते हैं. सपना चौहान के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स वीडियो की जान हैं. पूरे वीडियो में वह पिंक और ब्लू आउटफिट में बेहद प्यारी और आकर्षक लग रही हैं. उनके ठुमके देखकर फैंस खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे.

यूजर्स के रिएक्शन

गाने को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “बहुत सुन्दर गाना है सपना जी”, तो वहीं कई लोगों ने शिवानी सिंह की आवाज की जमकर तारीफ की. फैंस ने सपना चौहान की खूबसूरती और डांस पर रेड हार्ट और फायर इमोजी के साथ प्यार लुटाया.

गाने की पूरी टीम

  • गायिका: शिवानी सिंह
  • संगीत: अमित कुमार
  • गीतकार: अजय बच्चन
  • करतब: सपना चौहान

कुल मिलाकर, ‘नैहर में रखले बानी यार’ एक फुल एंटरटेनमेंट पैक्ड भोजपुरी गाना है, जो म्यूजिक, बोल और परफॉर्मेंस तीनों के मामले में दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें: Shivani Singh New Bhojpuri Song: शिवानी सिंह के ‘करे लागले राजा जी नौकरिया’ ने मचाया धमाल, पीली साड़ी में तोषी द्विवेदी की खूबसूरती पर फिसला फैंस का दिल